Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

बिन बरसे भीषण गर्मी से सुकून दे गए काले बदरा

  • लंबे समय से भीषण गर्मी का दंश झेलने से मिली राहत
  • उमस और गर्मी से परेशान लोगों को बारिश का इतंजार

जनवाणी संवाददाता |

शामली: उमस और गर्मी से परेशान जनपद के लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है। जिले में मॉनसून की एंट्री तो झमाझम बारिश के साथ हुई थी। लेकिन अब एक बार फिर आमजन को उमस और गर्मी का सामना कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में बारिश नहीं होने की वजह से लगातार उमस बढ़ रही है।

शनिवार को दिनभर आकाश में काले बादल छाए, हॉलाकि बारिश नहीं हुई लेकिन भीषण गर्मी से राहत मिली। हालांकि रात में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सैल्सियस रहा। मौसम विभाग ने रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बिजली कड़कड़ाने की सभावना है।

जबकि मंगलवार को आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। 13 व 14 जुलाई को आकाश में बादल छाए रहने और 15 जुलाई को आंधी बारिश की संभावना है। 16 जुलाई को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और 17 जुलाई को आंधी बारिश की संभावना है, जबकि 18 जुलाई को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP Cabinet Meeting में बड़े फैसले,पार्किंग नियम लागू, ट्रांसफर नीति में भी बदलाव

जनवाणी ब्यूरो |यूपी: आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार...

Bijnor News: MR की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता |किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के जीवन सराय...
spot_imgspot_img