Sunday, January 12, 2025
- Advertisement -

पटाखा गोदाम में हुआ ब्लास्ट, चार कर्मचारियों की जलकर मौत

  • रुड़की में सोमवार को पटाखा गोदाम में आग लगने से बड़ा हादसा

जनवाणी ब्यूरो |

रुड़की: मेन बाजार में पंचायती धर्मशाला के समीप स्थित पटाखा गोदाम आग लगने से तीन कर्मचारियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि कई लोग झुलस गए हैं। हादसे से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने दो कर्मचारियों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। हालत गंभीर होने पर एक को यहां से रेफर कर दिया गया है।

सोमवार को रुड़की में पटाखा गोदाम में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। रुड़की के कानून ज्ञान मोहल्ले में सुबह करीब 10:30 बजे की घटना है। उस समय दुकान पर कुछ ग्राहक ही मौजूद थे और बेसमेंट में पांच मजदूर पटाखे बनाने का काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि चरखी की चिंगारी से गोदाम के अंदर रखे पटाखों ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

तेज धमाकों के साथ गोदाम में आग लगी तो आसपास के मोहल्ले में भी भगदड़ मच गई। जबकि गोदाम के अंदर काम कर रहे 15 वर्षीय अरमान निवासी इमलीखेड़ा, सूरज निवासी जामनगर, नीरज निवासी ढंडेरा, अदनान निवासी माहीग्रान और एक अन्य युवक मौजूद थे।

वहीं पुलिस की ओर से जारी की गई सूचना में बताया गया है कि रुड़की इमली रोड पंचायती धर्मशाला के पीछे स्थित आलोक जिंदल की दुकान/गोदाम में रखे पटाखों में अचानक आग लगने से हुए विस्फोट के कारण 4 व्यक्तियों की मृत्यु व 3 व्यक्ति घायल हुए हैं। 2 घायलों को अग्रिम उपचार हेतु देहरादून रेफ़र किया गया है, जबकि एक घायल आयुष का इलाज रुड़की स्थित अस्पताल विनय विशाल में इलाज चल रहा है। मौके पर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह समेत तमाम पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे। जांच व अन्य आवश्यक कार्रवाई जारी है।

26 13

मृतक

अरमान पुत्र रफीक अहमद पता इमली रोड रुड़की, अदनान पुत्र सगीर अहमद पता मच्छी मोहल्ला माहीग्रान, दो अज्ञात

घायल

सूरज पुत्र राजकुमार निवासी रामनगर रुड़की, नीरज निवासी ढंडेरा रुड़की, आयुष (रुड़की में इलाज जारी)

बता दे कि रुड़की शहर की घनी आबादी के बीच में अन्य कई और पटाखा गोदाम है। जिनके खिलाफ तमाम शिकायतें शासन-प्रशासन को की गई। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यह पटाखा गोदाम भी आमजन के लिए खतरा बने हुए हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

HMPV: अब असम में भी पाया गया है एचएमपीवी पॉजिटिव,10 महीने का बच्चा हुआ संक्रमित

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

करिश्मा तन्ना की ‘बेबी जॉन’ ने किया निराश

राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ (2018) में रनबीर कपूर...

अनुपमा की नई ‘राही’ होंगी अद्रिजा रॉय

टीवी का सबसे पॉपुलर रह चुका रुपाली गांगुली का...
spot_imgspot_img