- रोडवेज बस ने बाइक सवार दोस्तों को कुचला, मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लगाया जाम
जनवाणी संवाददाता |
रोहटा: शहर की सड़कें खून से लाल हो रही हैं…क्योंकि हर रोज तेज रफ्तार की वजह से सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़कों पर रफ्तार कहर बरपा रही है, खुलेआम शराब पीकर गाड़ी दौड़ाने वाले निर्दोषों की जान ले रहे हैं। जनपद की सड़कें इन दिनों खूनी हो चली हैं। सड़क हादसों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। अब तो सड़क पर निकलने में राहगीर स्वयं को असुरक्षित समझ रहे हैं। सड़कों पर सफर इन दिनों खासा दुश्वार हो चला है। मौत सड़कों पर मानो कुंडली मारे बैठी है न जाने कब किसकी जिंदगी पर झपट पड़े।
कैथवाडी-किनौनी संपर्क मार्ग पर बुधवार सुबह अनियंत्रित रोडवेज बस ने बाइक सवार दो दोस्तों को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर जाहिद निवासी आकाश (22) पुत्र राजवीर उसका दोस्त गफ्फार (21) पुत्र बंदे निवासी कल्याणपुर मजदूरी करते थे। शादी समारोह में शामिल होने के दौरान जैसे ही वह कैथवाड़ी स्थित पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल डलवा कर किनौनी की ओर मुड़े, तभी किनौनी की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज की बस यूपी-17एटीएस 8592 ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और दोनों को कुचलती हुई काफी दूर तक घसीट कर खेत में जा घुसी।
जिससे बाइक सवार दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने रोडवेज बस में तोड़फोड़ की कोशिश करते हुए उत्तेजित होकर सड़क पर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग पर अड़ गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को उचित मुआवजे और कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, इस संबंध में थाना प्रभारी नीरज जादौन ने बताया कि रोडवेज चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था।
संपर्क मार्ग पर बेलगाम दौड़ रही रोडवेज बसें
हिंडन नदी का पुल बंद होने के मेरठ से बड़ौत के बीच चलने वाली रोडवेज बसें मेरठ से होकर कैथवाड़ी तिराहे से किनौनी की ओर मुड़ जाती है। जहां रसूलपुर जाहिद पुरा महादेव होते हुए बड़ौत तक का सफर तय कर रही है। इसे लेकर इन संपर्क मार्गों पर गांव में रोडवेज बसें काफी अनियंत्रित तरीके से दौड़ रही है। जिससे लोग आए दिन हादसों का शिकार हो रहे हैं।
बेटे संग जा रही चिकित्सक की पत्नी को ट्रक ने कुचला, गंभीर
मेरठ: सदर बाजार थाना क्षेत्र के कंकरखेड़ा 510 बेस वर्कशॉप के समीप बेटे संग डाक्टर के यहां से लौट रही महिला को तेज रफ्तार र्इंटों से भरे ट्रक ने सड़क पर रौंद दिया। महिला की हालत अत्यंत नाजुक है। सड़क पर उसके जिस्म के चिथडेÞ फैले थे। वहीं हादसे की सूचना तत्काल राहगीरों ने डॉयल 112 को दी थी, लेकिन जब 20 मिनट तक पुलिस नहीं पहुंची तो एक व्यक्ति ने अपनी कार में से घायल को अस्पताल पहुंचाया।
महिला व उसका बेटा बाइक से जा रहे थे। जहां हालत बेहद चिंताजनक बनी है। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। नेहरू नगर में डा. संदीप चौहान का परिवार रहता है। उनकी पत्नी पिम्मी घुटनों के दर्द से परेशान हैं और कंकरखेड़ा से उनका उपचार चल रहा है। बुधवार को पिम्मी बेटे मयंक के साथ कंकरखेड़ा दवा लेने आई थी। दोपहर में दोनों बाइक से वापस घर के लिए चल दिए। सदर बाजार इलाके में कंकरखेड़ा रोड पर मछली वाले चौराहे को पार करते ही पीछे से आ रहे ईंट ढोने वाले ट्रक (डंपर) ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर से मयंक तो बायी ओर सुरक्षित स्थान पर गिरा लेकिन पिम्मी सड़क पर जा गिरी। डंपर की रफ्तार तेज थी। जब तक चालक ब्रेक लगा पाता, तब तक ट्रक का पहिया महिला के निचले हिस्से को रौंदता हुआ निकल गया। महिला का बायां पैर बुरी तरह कुचल गया। राहगीरों की चीख निकल गयी। खुद को संभाल मयंक मां की तरफ दौड़ा और उनकी हालत देखकर फूट-फूटकर रोने लगा। लोगों की भीड़ वहां जुट गई। करीब 25 मिनट तक महिला वहां पड़ी तड़पती रही, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। हालांकि दूर खड़े लोग नजारा जरूर देखते रहे। पुलिस व एंबुलेंस का भी कुछ पता नहीं था।
तभी एक कार सवार व्यक्ति ने मानवता दिखाई और महिला को अपनी कार में डालकर सीधे कंकरखेड़ा स्थित कैलाशी अस्पताल ले आया। यहां से महिला को रेफर किया तो लोग सुशील जसवंत राय अस्पताल ले आये। देर शाम महिला का आॅपरेशन हुआ। हालत चिंताजनक बताई जा रही है। आरोपी चालक फरार है। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लिया है। वहीं, इस संबंध में सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि हादसे का शिकार बनी महिला की हालत चिंताजनक बनी है। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है। परिजन जो तहरीर देंगे, उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का अमानवीय चेहरा
हादसे ने एक बार फिर पुलिस का अमानवीय चेहरा उजागर किया। महिला तड़पती रही, लेकिन पुलिस को सुध लेने की फुर्सत नहीं थी। एक घंटे तक तो थाना पुलिस को महिला का नाम तक पता नहीं था। चौकी इंचार्ज से जानकारी की तो वह बोली जैसे ही महिला का नाम आ जाएगा, बता दिया जाएगा। वह बोली कि पुलिस को और भी बहुत काम हैं।
नो एंट्री में ट्रक की एंट्री
यूं कहने को शहर में नो एंट्री है यदि नो एट्री थी तो फिर र्इंटों से भरा यह वाहन कैसे शहर की ओर जा रहा था। इसका उत्तर तो शायद वो पुलिस वाले ही दे सकते हैं। जिनकी जिम्मेदारी नो एंट्री को सख्ती से लागू कराने की है। यह स्थिति तो तब है, जब कंकरखेड़ा क्षेत्र में वीवीआईपी मूवमेंट था।
मदद के बजाए लोग बना रहे थे वीडियो
शर्मसार करने वाला नजारा था। लोग वीडियो तो बना रहे थे, लेकिन मदद मांग रहे मां-बेटे की मदद को कोई आगे नहीं आया। हादसे की शिकार महिला का निचला हिस्सा कुचल गया। एक पैर पूरी तरह खत्म हो गया। जिसने भी यह नजारा देखा विचलित हो गया। तब तक महिला पूरे होश में थी और बेटे से बात कर रही थी। आस पास खून ही खून था। दूर सड़क पार खड़े कुछ लोग मोबाइल से वीडियो तो बना रहे थे लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया।
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े लाइनमैन की दर्दनाक मौत
सरधना: विद्युत विभाग द्वारा बदली जा रही लाइन में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। बुधवार को नवाबगढ़ी गांव में एक लाइनमैन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। नए खंभे पर चढ़कर लाइन खींच रहा लाइनमैन हादसे का शिकार हो गया। अचानक से खंभा टूट गया और उसके नीचे दबने से लाइनमैन की मौत हो गई। आनन-फानन में से सीएचसी भेजा गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया।
दरअसल, विद्युत विभाग द्वारा क्षेत्र में जर्जर खंभे व लाइन बदलवाने का काम किया जा रहा है। हाल में नवाबगढ़ी गांव में लाइन बदली जा रही है। 24 वर्षीय लाइनमैन अभिषेक कुमार पुत्र मनेलाल सिंह निवासी ग्राम लौंगा, सहरौन थाना गोगरी जिला खगड़िया बिहार खंभे पर चढ़कर लाइन खींच रहा था। तभी अचानक से खंभा टूट गया। जिससे लाइनमैन नीचे सड़क पर जा गिरा। खंभा लाइनमैन के ऊपर गिर गया।
हादसे में लाइनमैन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अन्य कर्मचारी उसे आनन फानन में सरधना सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी गई। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में एसडीओ पीएस राणा का कहना है कि मामले की जांच कारके कार्रवाई की जाएगी।
जमकर हो रहा भ्रष्टाचार
विद्युत लाइन खींचने में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। विद्युत लाइन और खंभों की गुणवत्ता इतनी खराब है कि कुछ ही दिन में खराब हो रहे हैं। नगर में भी जहां तक नई एबीसी लाइन बिछाई गई, वहां लाइन बिघलकर टूटने की सूचना आए दिन आती रहती है। इसके अलावा खंभों की गुणवत्ता भी बेहत खराब है। घटिया किस्म के खंभे में सरियों के नाम पर बहुत की पतले सरिए डाले जा रहे हैं।
यही कारण है कि बुधवार को नवाबगढ़ी में नया खंभा टूट गया। सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस हादसे में मारे गए लाईनमैन की मौत का जिम्मेदार कौन है। हमेशा की तरह अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं। समय के साथ जांच की फाइल भी ठंडे बस्ती में चली जाएगी।