- पीवीवीएनएल में बडेÞ स्तर पर की जा रही है संविदा कर्मियों की छंटनी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: पीवीवीएनएल में बडेÞ स्तर पर की जा रही छंटनी के विरोध में संविदा कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। इसको लेकर बुधवार को संविदा कर्मचारियों ने बैठक की। पीवीवीएनएल प्रशासन से तत्काल छंटनी पर रोक और जिन संविदा कर्मियों को बाहर कर दिया गया है उन्हें वापस काम लेने की मांग की गयी है। कर्मचारी नेता भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई संविदा कर्मचारियों व पदाधिकारियों की बैठक में कहा गया कि पहले सरकार संविदा कर्मचारियों को अपना कर्मचारी तो माने। हर साल नयी कंपनी आती है और नए सिरे से भर्ती की जाती है।
पहले सभी संविदा कर्मचारियों को सरकार अपना कर्मचारी स्वीकर करे, उसके बाद आगे बात होगी। इसके अलावा भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जहां बिजली घर पर पर फीडर गैंग की जरूरत है वहां कर्मी बढ़ाए जाने चाहिए। रात में भी ड्यूटी करनी होती है। उन्होंने पीवीवीएनएल की ट्रांसफर की नीति को गलत बताया। जब इतने हादसे हो रहे हैं तो नए स्टाफ के आने से जिन्हें लाइनों की जानकारी तक नहीं होगी हादसे और भी ज्यादा बढ़ जाएंगे। बैठक बलराज बागपत जिला अध्यक्ष, राधे श्याम बुलन्दशहर, भाटी गाजियाबाद, सरजीत सरधना, अमित खारी, विनोद, तिवारी, सचिन पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
इनके घरों में दिवाली से पहले अंधेरा
दिवाली प्रकाश का पर्व है लेकिन पीवीवीएनएल सहारनपुर नकुड़ में संविदा के 10 कर्मचारियों को बाहर कर उनके घरों दिवाली से पहले अंधेरा कर दिया है। बताया गया है कि पिछले लगभग 10 वर्षों से पीवीवीएनएल में सेवाएं दे रहे संविदा कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ये सभी बीते दस सालों से 33/11 केवीए बिजलीघरों पर अपनी सेवाएं दे रहे निविदाकर्मी एसएसओ को प्रशासन व बिजली कम्पनी के आदेश से बाहर कर दिया है।
जिन्हें बाहर किया गया है उनमें अनीस, संजीव कुमार, करनैल सिंह, अनुज कुमार, संजीव कुमार, अरविंद कुमर, शिवम कुमार, अनुज कुमार, सुमित कुमार, योगेश कुमार, अमरीश, अक्षय मनोज, योगेश, विकास, राजेश कुमार, पंकज, सचिन, अंकित कुमार, मोनू, विपुल कुमार शामिल हैं। यह आदेश प्राइमवन वर्कफोर्स प्राइवेट लिमिटेड ने जारी किया है। इसकी कापी अधिशासी अभियंता पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड विद्युत खंड नकुड़ सहारनपुर को भी भेजी गयी है।
इंजीनियर हत्याकांड में पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश
मेरठ: मेडिकल थाना के गढ़ रोड पर एयरटेल के इंजीनियर शैंकी त्यागी हत्या मामले में नामजद किए गए अभियुक्तों की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। सभी आरोपी अभी फरार हैं। हालांकि कुछ लोगों को पूछताछ के लिए उठाया गया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि इस मामले में चार टीमें काम कर रही हैं। बहुत जल्द कुछ गिरफ्तारियां संभव है। जो फरार हैं पुलिस उनके करीब पहुंच चुकी है।
वहीं दूसरी ओर जो उठाए गए हैं उनसे फरार हत्यारोपियों को लेकर पुलिस को जो जानकारी मिलीं हैं, बताया जाता है कि उन ठिकानों पर दबिश के लिए भी पुलिस टीम भेजी गयी हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं कि कोई हत्थे चढ़ा या नहीं। जिनके खिलाफ मुकदमें लिखे गए हैं। उनके मकानों पर ताले झूल रहे हैं। हत्याभियुक्तों के अलावा उनके परिवार वाले भी गायब हैं। जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।