हस्तिनापुर में नाव हादसा
हस्तिनापुर में गंगा में डूबी नाव दर्जनों लापता
जनवाणी संवाददाता, हस्तिनापुर |
हस्तिनापुर। क्षेत्र के भीमकुंड गंगा घाट पर आज सुबह मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। करीब दो दर्जन लोगों को गंगा पार करते समय एक नाव गंगा की धारा में डूब गई जिसमें दर्जनों लोगों को तो बचा लिया गया वहीं दर्जनों लोग अभी लापता है गंगा में हुए हादसे की खबर से शासन प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मचा है।
हस्तिनापुर क्षेत्र के भीमकुंड गंगा घाट पर पुल की एप्रोच रोड टूटने से गंगा में अवैध नाव संचालन किया जा रहा था। जब करीब दो दर्जन लोगों और एक दर्जन मोटरसाइकिल से भरी नाव बीच गंगा की धारा में पहुंची तो नाव का बैलेंस बिगड़ गया। जिसके बाद नाव गंगा की धारा में समा गई स्थानीय लोगों की मदद से दर्जनों लोगों को तो सुरक्षित बचा लिया गया है परंतु जो इस हादसे में सुरक्षित बचे हैं उन्होंने बताया है कि करीब दर्जनों लोग अभी गंगा में डूब चुके हैं।
मामले की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है वही स्थानीय सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचकर गंगा में डूबे लोगों की तलाश कर रहे हैं परंतु अभी तक कोई तलाश नहीं की जा रही है गंगा का पानी की धारा तीव्र होने से अभी तक शासन प्रशासन की ओर से कोई रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं किया गया।