Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

दारोगा की पुत्री आरती की हत्या के आरोप में वांछित शैलेश का शव बरामद

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश: देहरादून शहर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक शिवप्रसाद डबराल की पुत्री आरती की हत्या के आरोप में वांछित युवक शैलेश भट्ट का शव शुक्रवार की सुबह चीला शक्ति नहर से बरामद किया गया है। बीते रविवार की रात आरती की गला रेत कर हत्या करने के बाद उसके शव को हरिद्वार-देहरादून हाईवे के किनारे फेंक दिया गया था। घटना के रोज ही उसके दोस्त शैलेश भट्ट ने शीला शक्ति नहर में छलांग लगा दी थी।

27 2

थाना रायवाला क्षेत्र के अंतर्गत बीते सोमवार की सुबह हरिद्वार देहरादून हाईवे पर सड़क के किनारे आरती (26 वर्ष) पुत्री शिव प्रसाद डबराल निवासी 20 बीघा,बापू ग्राम ऋषिकेश का शव पुलिस ने बरामद किया था। आरती की गला रेत कर हत्या की गई थी। पुलिस की जांच में यह बात सामने आएगी जिस रात आरती की हत्या हुई , उसके दोस्त शैलेश भट्ट ने चीला शक्ति नहर में उसी रात (रविवार) को करीब 9:30 बजे छलांग लगा दी थी। उसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ को सर्चिंग अभियान में लगाया गया था।

रायवाला के थाना प्रभारी व सहायक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह नहर से शैलेश भट्ट का शव बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरती की हत्या के आरोप में फरार शैलेश उर्फ शैलेंद्र भट्ट पुत्र प्रकाश भट्ट हाल निवासी वसंत कालोनी, एमडीएस स्कूल के पीछे श्यामपुर, ऋषिकेश मूल निवासी ग्राम भदरासु, चंद्रावदनी, टिहरी गढ़वाल का नाम प्रकाश में आया था। गवाहों के बयान के आधार पर शैलेश भट्ट के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

इस मामले में फरार चल रहे शैलेश भट्ट के बारे में जानकारी मिली कि उसने रविवार की रात नहर में छलांग लगा दी है। इस मामले में फरार चल रहे शैलेश भट्ट का शव बरामद होने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के रोज शैलेश के साथ मौजूद उसके दोस्त से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। जहां आरती का शव बरामद हुआ था, वहां से करीब 500 मीटर की दूरी पर बीते गुरुवार को एक 30 वर्षीय युवक का भी शव बरामद हुआ था, उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: युवक का शव आम के पेड़ में लटका मिला, कोहराम

जनवाणी संवाददाता |मंडावर: मंडावर थाना क्षेत्र के गांव शहवाजपुर...

Abhinav Shukla: भारत-पाक तनाव पर चुप अभिनेताओं पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले-‘अब भी चुप हो?’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img