जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद से कई बड़ी हस्तियां नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के रडार पर हैं। दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह जैसी अभिनेत्रियों का ड्रग्स मामले में नाम सामने आया है। इसके बाद एनसीबी ने अपनी जांच तेज कर दी है।
इसी सिलसिले में शुक्रवार को रकुलप्रीत से पूछताछ की गई। उन्होंने ड्रग्स लेने से मना कर दिया लेकिन रिया के साथ ड्रग्स चैट को स्वीकार कर लिया। अभिनेत्री ने बताया कि ड्रग्स उनके घर पर था लेकिन रिया ने रखवाया था। वहीं दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से भी पूछताछ हो चुकी है। वहीं आज सारा-श्रद्धा और दीपिका से एनसीबी पूछताछ करेगी। यहां पढ़ें इससे जुड़े अपडेट्स-
एनसीबी ने दीपिका पादुकोण को शनिवार सुबह 10 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। हाल ही में दीपिका और करिश्मा की ड्रग्स चैट वायरल हुई थीं। चैट में दीपिका ड्रग्स को लेकर बात कर रही थीं।
एनसीबी ने शुक्रवार को दीपिका की मैनेजर करिश्मा से पूछताछ की थी। माना जा रहा है कि ब्यूरो दीपिका और करिश्मा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है।
एनसीबी ने सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को आज सुबह 10.30 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। दोनों से ड्रग्स मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी।