जनवाणी बयूरो |
नई दिल्ली: आज शुक्रवार यानि 3 मार्च को बॉलीवुड गायक शंकर महादेवन का 56वां जन्मदिन है। शंकर महादेवन की आवाज के सब ही दिवाने हैं चाहे बॉलीवुड सॉन्ग हो या भक्ति हर गाना उनकी आवाज पर फिट्ट बैठता है। दरअसल, अब तक शंकर महादेवन ने 4 नेशनल अवार्ड समेत कई और अवार्ड्स को अपने नाम पर कर लिया है।
बता दें कि, शंकर महादेवन म्यूजिक इंडस्ट्री से पहले आईटी इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शंकर महादेवन ने महज 5 साल की उम्र से क्लासिकल गाने सीखना शुरू किया था। साथ ही 1977 में उन्होंने तमिल फिल्मों में गाने के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।
परन्तु उनकी किसमत तब चमकी जब उनका एलबम ब्रेथलेस रिलीज हुआ। इस एल्बम में एक गाना 6 मिनट का था, जिसे शंकर महादेवन ने एक सांस में गाया था। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।