Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeNational NewsLive Updates : विपक्षी दलों का महामंथन, बेंगलुरु में नीतीश के खिलाफ...

Live Updates : विपक्षी दलों का महामंथन, बेंगलुरु में नीतीश के खिलाफ लगे पोस्टर

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंद और स्वागत है। आज मंगलवार को बेंगलुरू में स्पेशल 26 दलों की महाबैठक में महामंथन होगा। साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता बैठक शुरू हो गई है। देशभर की निगाहें इस बैठक पर टिकीं हैं। अब देखना यह है कि इस महामंथन से किस तरीके का अमृत निकलता है। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी से महामुकाबले के लिए कितनी कारगर और सटीक रणनीति बनाने में कामयाब होते हैं।

बेंगलुरु में बिहार के सीएम नीतीश के खिलाफ लगे पोस्टर

06 13

विपक्षी पार्टियों की बैठक के बीच बेंगलुरु में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ सड़कों पर पोस्टर लगे दिखाई दे रहे हैं। इन पोस्टर्स में नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का अस्थिर उम्मीदवार बताया गया है। साथ ही इन पोस्टर्स में बिहार में एक ही पुल के दो बार गिरने को लेकर भी नीतीश कुमार की आलोचना की गई है।

दिलचस्प होगा 2024 का महामुकाबला

आज ही विपक्षी दलों की एकजुटता वाली बैठक के अलावा भारतीय जनता पार्टी भी एनडीए घटक दलों की बैठक बुलाई है, यह मीटिंग दिल्ली में होगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। यानि साफ है कि सत्ताधरी दल भी अपनी ताकत का अहसास विपक्षी दलों कराने वाले हैं। कुल मिलाकर साल 2024 का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है।

बता दें कि विपक्ष और सत्तापक्ष की बैठकों में कुल 64 पार्टियां शामिल हो रही हैं। हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में 37 पार्टियों के नेता ही जीत पाए थे। देश में फिलहाल 6 पार्टियों को राष्ट्रीय पार्टी, 54 को क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा मिला हुआ है। इसके अलावा 2597 पार्टियां ऐसी हैं, जो सिर्फ चुनाव आयोग में रजिस्टर्ड हैं, लेकिन कम वोट मिलने से इन्हें मान्यता नहीं मिली है।

भाजपा ने आज एनडीए की मीटिंग में शामिल होने वाले सभी 38 दलों का नाम नहीं बताया है, लेकिन फिलहाल लोकसभा की 543 में से 331 सीटें एनडीए के पास हैं। जिनमें भाजपा की 307 सीटें हैं।

विपक्ष और एनडीए की मीटिंग में कुल 64 पार्टियां शामिल हो रही हैं। हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में 37 पार्टियों के नेता ही जीत पाए थे। देश में फिलहाल 6 पार्टियों को राष्ट्रीय पार्टी, 54 को क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त है। इसके अलावा 2,597 पार्टियां ऐसी हैं, जो सिर्फ चुनाव आयोग में रजिस्टर्ड हैं, लेकिन कम वोट हासिल होने की वजह से इन्हें मान्यता नहीं मिली है।

विपक्षी दलों की बैठक शामिल हुए ये 26 दल

कांग्रेस, TMC, CPI, CPM, NCP, JDU, DMK, AAP, झारखंड मुक्ति मोर्चा, शिवसेना (UTB), RJD, सपा, J&K NC, PDP, CPI (ML), RLD, IUML, केरला कांग्रेस, केरला कांग्रेस(एम), MDMK,  VCK, RSP, KMDK, AIFB, अपना दल (कमेरावादी), मनीथानेया मक्कल काची (MMK).

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments