- पीड़िता ने दी बच्चों को लेकर गांव से पलायन की चेतावनी
जनवाणी संवाददाता |
चांदीनगर: थाना क्षेत्र के गांव ढिकौली में चोर विधवा के मकान का ताला तोड़का नकदी समेत लाखों रुपये का कीमती सामान चुरा ले गए। घटना के समय महिला खेकड़ा दवा लेने गई हुई थी। पीड़िता ने पड़ौसियों पर ही चोरी करने का शक जताते हुए चार लोगों के विरूद्ध थाने में तहरीर दी है। उसका आरोप है कि पति की मौत के बाद कुछ लोग उसे परेशान करते हैं। पीड़िता दबंगों से परेशान होकर गांव से पलायन करने का मन बना रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव ढिकौली निवासी रेशमा अपने पति की मौत के बाद अपने बच्चों के साथ अकेली रहती है और मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही है। बताया गया कि गुरूवार को वह खेकड़ा दवा लने के लिए गई। घर पर ताला लगा हुआ था।
इस दौरान मौका पाकर चोर मकान का ताला तोड़कर घर में रखे करीब सवा दो लाख रुपये नकद, सोने चांदी के जेवर व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान की कीमत लाखों रुपये बताई गई है। पीड़िता जब खेकड़ा से लौटकर आई तो उसे चोरी का पता चला।
उसने पड़ौसियों पर शक जाहिर करते हुुए चार लोगों के विरूद्ध थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता का आरोप है कि पति की मौत के बाद कुछ दबंग लोग उसे लगातार परेशान कर रहे हैं। उनसे तंग आकर अब वह बच्चों को लेकर गांव से पलायन करने का मन बना रही है।