- खैरनगर दवा मार्केट की कई दवाइयां खराब होने की कगार पर
- 20 को जिलाधिकारी के समक्ष उठेगा मामला
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लगातार हो रही बिजली कटौती के चलते जहां उद्योग धंधे बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। वहीं, इंसानों की सांसों पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। बिजली कटौती के चलते खैरनगर स्थित दवा मार्केट का भी बुरा हाल है। यहां फ्रीज में रखी दवाइयों पर संकट मंडराने लगा है। इस पूरे मामले पर दवा कारोबारी 20 जून को जिलाधिकारी के समक्ष मामला उठाने की तैयारी कर रहे हैं।
दरअसल, पश्चिमांचल के सभी जिलों में बढ़ते लोड, तपते ट्रांसफार्मर व जर्जर तारों के चलते बिजली आपूर्ति ढर्रे से उतर गई है। शहर में कई कई घंटों की बिजली कटौती चल रही है। इसका खमियाजा पूरा शहर भुगत रहा है। उधर, खैरनगर में दवाओं की थोक मार्केट है। यहां न सिर्फ मेरठ से बल्कि आसपास के जिलों से भी लोग दवाएं खरीदने आते हैं। बिजली कटौती व लोवोल्टेज के कारण यहां उन दवाओं पर संकट आ खड़ा हुआ है।
जिन्हें दो से आठ डिग्री तापमान पर फ्रीज में रखना होता है। जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल के अनुसार खैरनगर दवा मार्केट के व्यापारी कई बार यह मांग कर चुके हैं कि इस बाजार का बिजली फीडर पीएल शर्मा अस्पताल वाले फीडर से जोड़ा जाए ताकि यहां रखी दवाइयों पर कोई संकट न आने पाए। महामंत्री के अनुसार वो इस मुद्दे को 20 जून को जिलाधिकारी के साथ होने वाली बैठक में भी प्रमुखता से उठाएंगे।
उधर, अन्य दवा व्यापारियों ने यह भी मांग की है कि खैरनगर के लिए अलग से एक और बिजली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जाए ताकि आए दिन होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिल सके। खैरनगर के दवा व्यापारी इस पर भी चर्चा कर रहे हैं कि वो जिलाधिकारी के मिलने के बाद ऊर्जा राज्य मंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर को भी इस मुद्दे से अवगत कराएंगे।
बारिश से मिला सुकून भीषण गर्मी से मिली निजात
मोदीपुरम: जून के महीने में पड़ रही भयंकर गर्मी से आखिरकार शुक्रवार सुबह निजात मिल गई। दिन निकलते ही मौसम में बदलाव हो गया। मौसम वैज्ञानिकों की भविष्यवाणी के अनुसार 17 एवं 18 जून को मौसम में बदलाव के संकेत दिए थे। जिसके मुताबिक मौसम में बदलाव हुआ और बारिश से तापमान में गिरावट आई।
हालांकि मौसम में बदलाव होने की आशंका जग जाहिर की जा रही थी, लेकिन चिलचिलाती और तपती गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया था। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी मौसम में यह बदलाव जारी रहेगा और धूलभरी आंधी के साथ बूंदाबांदी होगी।
शुक्रवार को राजकीय मौसम वैधशाला पर दिन का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 91 एवं न्यूनतम आर्द्रता 61% दर्ज की गई। हवा का रुख सुबह शांत रहा। जबकि शाम के समय छह किमी प्रति घंटा की रफ्तार से रुक आंका गया। बारिश 38 मिमी दर्ज की गई।