Monday, May 26, 2025
- Advertisement -

एटा में चले ईंट-पत्थर, दर्जनभर से अधिक घायल, सात की हालत गंभीर

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज बुधवार को यूपी के एटा जिला अंतर्गत कोतवाली क्षेत्र जलेसर में फाजिलपुर गांव में हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया जा रहा था कि अचानक कुछ लोगों में आपसी बहस को लेकर मारपीट हो गई और मामला बढ़ता गया। दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर भी चले। जिससे डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

बता दें कि फाजिलपुर गांव में आज सुबह के 9.30 होली का रंग अभी चढ़नी शुरू हुई थी कि इसी बीच एक मोहल्ले में अचानक चीख-पुकार मच गई। शोरगुल ने लोगों का आनंद छीन लिया था। लोग आवाज आने वाली दिशा की ओर पहुंचे तो दृश्य देख हैरान रह गए। वहां दो पक्षों में ईंट-पत्थर बरस रहे थे।

53 3

इससे पहले कि गांव के लोग बीच-बचाव करते दोनों पक्षों से सात लोग घायल हो चुके थे। लोग घायलों को लेकर तत्काल सीएचसी, जलेसर पहुंचे। यहां उन्हे उपचार दिया गया। आसपास के रहने वाले लोगों ने बताया कि बीती रात भी दोनों पक्षों में होली में लकड़ियां रखने को लेकर विवाद हो गया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और दोनों पक्षों को शांत करा दिया था। उसी खुन्नस में आज सुबह फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

MS Dhoni Retirement: धोनी ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, कहा-‘अभी फैसला लेने में लगेगा समय’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक...

Meerut News: विज्ञान केंद्र में कुंभाल कर लाखों का सामान चोरी, सोती रही पुलिस

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: लोहिया नगर के बिजली बंबा चौकी...
spot_imgspot_img