जनवाणी संवाददाता |
नहटौर: गांव महमूदपुर बुजुर्ग निवासी 28 वर्षीय भूपेंद्र सिंह बाइक से गांव नारायण खेड़ी के रास्ते पर जा रहा था। बताया जाता है कि रास्ते में टूटे पड़े विद्युत तार की चपेट में आ गया। सोमवार की सुबह को गांव नारायण खेड़ी के किसानों ने उसे तार की चपेट में आया हुआ देखा और उसके परिजनों को सूचना दी। तार मृतक के हाथ में था और पास में ही उसकी बाइक पड़ी हुई थी। जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि रात के अंधेरे में रास्ते मे टूटे पड़े हुए विद्युत तार की चपेट में आने से करंट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
हॉकर मुशंफ 9927141994
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1