- चोरी की घटना व्यापारियों में आक्रोश, पीड़ितों ने पुलिस को दी घटना की तहरीर
जनवाणी संवाददाता |
शेरकोट: रात्रि में चोरों ने तीन दुकानों के शटर तोड़कर हजारों रुपयों की नकदी सहित सामान चोरी कर लिया। चोरी की घटना से दुकान स्वामियों में हड़कम्प मच गया। जबकि तीनों दुकान स्वामियों ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी का खुलासा करने की मांग की है।
नगर के मोहल्ला हकीमान निवासी अजीम पुत्र जहीर उसी मोहल्ले में जूते की दुकान करता है। चोरों ने रात के समय दुकान का शटर तोड़कर उसमें रखे लगभग 7500 रुपये की नकदी चोरी कर रफुचक्कर हो गए। वही उसी के पास स्थित फहीईमुद्दीन पुत्र जहीर खिलौने की दुकान करता है।
चोरों ने उसकी दुकान का शटर तोड़कर उसमे रखे कुछ रुपये चोरी कर लिये। वहीं नगर के मोहल्ला तराई निवासी महफुज खान पुत्र कल्लन का हकिमान मे चार एवं मिठाई का होटल है। अज्ञात चोरों ने इसके होटल का भी शटर तोड़कर उसमे रखे 7500 रुपये की चोरी कर भाग निकले।
तीनों दुकान स्वामी सुबह को अपनी अपनी दुकाने खोलने आये तो देखा की शटर टूटे हुए थे। इस का पता चलते ही लोगों मे हड़कम्प मच गया। वही दुकान स्वामियों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना का जायजा लेते हुए दुकान स्वामियों से शीघ्र चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया। तीनों दुकान स्वामीयों ने पुलिस को चोरी की तहरीर देकर शीघ्र खुलासा करने की मांग की है।