Saturday, April 19, 2025
- Advertisement -

बहन से अवैध संबंध को लेकर जीजा ने तीन सालों को मारी गोली

  • पीड़ित साले ने जीजा को शादी करने की धमकी दी थी
  • जीजा समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल और तमंचा बरामद

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ/हस्तिनापुर: इंसान किस हद तक नीचे गिर सकता है। अपनी बहन की ननद से अवैध संबंध को लेकर गुस्साए जीजा ने ससुराल में आकर अपने तीन सालों पर फायरिंग कर दी। इसमें तीनों साले गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी जीजा और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से .30 बोर की पिस्टल और तमंचा बरामद किया है।

मामला क्षेत्र के गांव लतीफपुर का है। दूधली निवासी राहुल की शादी लतीफपुर में 2019 में हुई थी। बहन अपनी ससुराल में खुशी से रह रही थी। पांच महीने पहले भाई आकाश के प्रेम संबंध अपने जीजा की बहन से हो गए। दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे।जब इस बात की जानकारी बहन के ससुराल वालों को हुई तो तनाव रहने लगा लेकिन आकाश पर इसका फर्क नहीं पड़ा।

सीओ मवाना आशीष शर्मा ने बताया कि सोमवार की रात आकाश ने बहन की ससुराल में फोन करके कहा कि वो शादी करने के लिये तुम्हारी बहन को लेकर आने वाला है। इसको लेकर कहासुनी हुई और तनावपूर्ण माहौल बन गया। रात आठ बजे के करीब जीजा राहुल अपने साथ दो दोस्तों को लेकर लतीफपुर में अपनी ससुराल आया और आकाश से उसकी कहासुनी होने लगी। बात जब ज्यादा बढ़ गई तो आरोप है कि राहुल ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर फायरिंग करनी शुरु कर दी।

16 2

जिसमें आकाश, जॉनी और शुभम गंभीर रूप से घायल हुए। गोली चलने की खबर से गांव में सनसनी फैल गई। गोली की आवाज सुनते ही आसपास की गली मोहल्ले के लोगों ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए युवकों को मवाना सीएचसी में इलाज के लिए भेजा। जहां से दो युवकों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

मौके से आरोपी जीजा और दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि लड़ाई का असली कारण अवैध संबंध है। आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि घायलों की हालत ठीक है। आकाश के पिता की तरफ से नामजद मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

हाइवे पार कर रहे युवक को वाहन ने रौंदा, मौत

दौराला: अब कोहरा जानलेवा होता जा रहा है। शायद ही कोई दिन ऐसा न जाता हो जहां सड़कें खून से लाल न होती हो। शहर में एक के बाद एक सड़क हादसे हो रहे हैं। इनमें सबसे बड़ा कारण कोहरा और हाइवे पर खुले अवैध कट हैं। कस्बे में हाइवे पर सीएचसी के सामने सोमवार सुबह अज्ञात वाहन ने पैदल हाइवे पार कर रहे एक युवक को टक्कर मार दी। जिस, कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। सफलता न मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।

सोमवार सुबह एक युवक हाइवे पार कर रहा था। इस दौरान मुजफ्फरनगर की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन, सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।

विवाहिता पर धारदार हथियार से हमला

लिसाड़ी गेट क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी निवासी हिना की शादी तीन वर्ष पहले अहमद नगर निवासी शादाब के साथ हुई थी। शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर परेशान करते थे। विवाहिता मायके बैठ गई थी। दोनों पक्ष में पंचायत होने के बाद ससुराल चली गई थी। सोमवार शाम को पति व ससुराल वालों ने विवाहिता से मारपीट कर डाली। विवाहिता के विरोध करने पर गर्दन पर पति ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया।

जानकारी होने पर विवाहिता का भाई आमिर विवाहिता के ससुराल पहुंचा। जहां सुसराल वालों ने विवाहिता के भाई पर भी धारदार हथियार से हमला बोल दिया। विवाहिता व आमिर गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोगों ने जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Earthquake: अफगानिस्तान से लेकर Delhi-NCR तक महसूस हुए भूकंप के तेज झटके,5.8 रही तीव्रता

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: आज शनिवार को अफगानिस्तान में...
spot_imgspot_img