Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliसदभावना मंच कार्यक्रमों से बनता है समाज में भाईचारा

सदभावना मंच कार्यक्रमों से बनता है समाज में भाईचारा

- Advertisement -
  • जमीयत उलेमा के तत्वावधान में सदभावना मंच कार्यक्रम हुआ

जनवाणी संवाददाता |

झिंझाना: सोमवार को जमीअत उलेमा शामली के तत्वावधान में झिंझाना कस्बे के मोहल्ला शेखा मैदान (सलारा) स्थित मस्जिद के पास सद्भावना मंच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की सदारत जमीयत उलेमा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना आकिल और संचालन कारी इरशाद व हाफिज अय्यूब ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने कहा कि समय-समय पर ऐसे प्रोग्राम होने जरूरी हैं जिनसे आपसी भाईचारा बनता है ओर समाज को एक आइना दिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में हिंदू और मुस्लिम भाई गले में माला डाल कर गले मिल रहे हैं यह हकीकत में सद्भावना मंच का कार्यक्रम है।

ऐसे कार्यक्रमों की सख्त जरूरत है। कार्यक्रम में आए मौलाना आकिल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जमीयत हर शहर में इस तरह के कार्यक्रम करेगी। उन्होंने कहा कि हर महीने हजारों सद्भावना कार्यक्रमों से हिंदू मुस्लिम एकता को बल मिलेगा।

सद्भावना कार्यक्रम में नगर पंचायत चेयरमैन नौशाद ठेकेदार, समाजसेवी अशोक बहादुर, व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद संगल, पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत राकेश गोयल, महेंद्र कुमार शर्मा, सुरेश मंत्री, मास्टर राजबीर सिंह, अमित शर्मा उर्फ टिल्लू, देशबंधु, सुलेमान सैफी, नसीम राणा, अबरार अहमद, डा. मुन्फेत आदि सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments