जनवाणी संवाददाता |
गंगोह: शुक्रवार को एसपी देहात सागर जैन ने निकाय चुनाव के मद्देनजर कोतवाली पहुंच कर पुलिस स्टाफ की मीटिंग ली। उन्होंने स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इसके बाद बीएसएफ व पुलिस बल को साथ लेकर नगर के मेन रोड, मोहल्ला टाकान, शिव चैक आदि स्थानों से होते हुए फ्लैग मार्च किया। कई जगह जवानों ने थोडी देर ठहर कर स्थिति का आंकलन भी किया।
उन्होंने कस्बे की जनता से चुनाव के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। उन्होंने सख्त लहजे में कहा की चुनाव के दौरान माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। एसपी देहात के नेतृत्व में निकाले गए मार्च में सीओ गंगोह अभितेज सिंह, फ्लैग बीएसएफ के कंमांडेंट जब्बार हुसैन, कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा आदि शामिल रहे। मार्च के दौरान सडक किनारे फैले अस्थायी अतिक्रमण करने वालो को अतिक्रमण चेतावनी दी गई।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1