Saturday, May 17, 2025
- Advertisement -

मेरठ में गैर दलित को बसपा की कमान, हैरत में कार्यकर्ता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बहुजन समाज पार्टी ने मेरठ जिले में एक दिन पहले अपने एक मंडल स्तरीय पदाधिकारी प्रशांत गौतम समेत तीन को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था। अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि जिलाध्यक्ष मोहित आनंद को जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया गया। और सबसे अचरज की बात यह रही कि जिलाध्यक्ष पद पर अबकी बार गैर दलित को बैठाया गया है। बसपा हाईकमान ने हैरतअंगेज तरीके से फैसला लेते हुए जहां मोहित आनंद को बागपत जिले में भेजा गया तो वहीं मेरठ जिले की कमान गैर दलित जयपाल सिंह पाल को सौंप दी गई।

बताया जा रहा है कि मोहित आनंद और अन्य कार्यकर्ताओं के बीच चल रहे विवाद को शांत करने के लिए प्रवेश जाटव और राकेश फलावदा तथा इन्हें आश्रय देने वाले मंडल कोआर्डिनेटर प्रशांत गौतम को सोमवार को ही पार्टी से निष्कासित कर दिया गया तो वहीं मंगलवार को जिलाध्यक्ष मोहित आनंद को भी पद से हटाते हुए बागपत का जिला प्रभारी बनाया है। इसके अलावा मेरठ जिलाध्यक्ष पद जिम्मेदारी गैर दलित जयपाल सिंह पाल को सौंप दी गई। बसपा में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसी गैर दलित को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

बसपा नेता प्रशांत गौतम पर बड़ा एक्शन, जानिए- पार्टी ने क्यों निकाला ?

वैसे अगर थोड़ा पीछे जाकर देखा जाए तो बसपा में पार्टी से निष्कासित करना और फिर वापस बुलाना आम बात है। प्रशांत गौतम को साल 2012 में पार्टी ने बसपा सिंबल पर हस्तिनापुर से चुनाव लड़ाया और वह तीसरे नंबर पर रहे। इसके बाद साल 2014 में बसपा ने उन्हें निष्कासित कर दिया। साल 2022 में प्रशांत गौतम फिर से वापस पार्टी में आ गए और एक बार फिर उन्हें निकाय चुनाव के दौरान पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। अब वह फिर से पार्टी में लौट आए थे, लेकिन तीसरी बार फिर से बीते सोमवार को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया।

अब देखना है कि वेस्ट यूपी को लेकर पार्टी हाईकमान क्या फैसला लेती है। वैसे इस फैसले से पार्टी ने जहां राहत की सांस ली है तो वहीं कार्यकर्ता भी अब थोड़ा वेट एंड वॉच की मुद्रा में हैं। फिलहाल बसपा के कैडर वोटर में यह चर्चा जरूर सुनी जा रही है कि हमारा सिंबल तो हाथी ही है बहन जी का जैसा भी कैडर वोटर्स को निर्देश मिलेगा हम जान लड़ा देंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी व्रत कब? जानें तिथि और नियम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Dipika Kakar: खतरनाक बीमारी की चपेट में आईं दीपिका कक्कड़, शोएब ने जताई चिंता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img