Monday, April 14, 2025
- Advertisement -

निकाय चुनाव में लौट रही बसपा

  • बसपा सुप्रीमो मायावती खुद संभाल रहीं कमान, होगी बसपाइयों की कड़ी अग्निपरीक्षा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: उप चुनाव से दूर रही बसपा अब स्थानीय निकाय चुनाव से दूर रहने वाली बहुजन समाज पार्टी बसपा इस बार निकाय चुनाव में पूरी तैयारी के साथ लौट रही है। यह निकाय चुनाव बसपा के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। यही वजह है कि बसपा सुप्रीमो मायावती खुद स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर कमान संभाल रही है। निकाय चुनाव के उम्मीदवारों से सीधे पूर्व मुख्यमंत्री मायावती संवाद कर रही है। टिकटों को लेकर भी कार्यकर्ताओं से सीधे मीटिंग उनकी हो रही है।

दरअसल, तमाम जिम्मेदारी खुद बसपा सुप्रीमो मायावती ही संभाल रही हैं। हालांकि दूसरे दलों ने स्क्रीनिंग कमेटी गठित कर रखी है, जो प्रत्याशियों का चयन कर रही है। मेरठ में बसपा ने यदि मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा तो सभी के गणित बिगड़ जाएंगे। क्योंकि यह चुनाव मुस्लिमों पर टिका हुआ है। रालोद और सपा खतौली उपचुनाव के फार्मूले पर ही काम करेगी, जिसके चलते मुस्लिमों को और तथा दूसरी जातियों को अपने साथ जोड़ने की कवायद की जाएगी, लेकिन बसपा सफल मुस्लिम प्रत्याशी उतारकर पानी फेर सकती है।

29 11

इससे पहले भी मेरठ में बसपा से सुनीता वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा गया था। सुनीता वर्मा ने जीत भी दर्ज की थी। मेरठ की सीट पिछले चुनाव में बसपा के खाते में गई थी। सूत्रों का कहना है कि बसपा सुप्रीमो नगर निगम और नगर पंचायतों में टिकट मांगने वालों से सीधे संवाद कर रही है। मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बागपत, गाजियाबाद से बड़ी तादाद में उम्मीदवारी की दावेदारी करने वालों का लखनऊ में डेरा डाला गया हैं, जो अपना टिकट का दावा कर रहे हैं।

उनसे भी मायावती बातचीत कर रही है और टिकटों का आश्वासन भी दे रही हो। हालांकि उम्मीदवारों के चयन की जिम्मेदारी पार्टी की जिला इकाइयों को सौंपी गई है। मेरठ समेत यूपी में 17 नगर निगम है, जिनमें बसपा की भूमिका अहम हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने नगर निकाय चुनाव को लेकर लखनऊ में ही डेरा डाल दिया है, वहीं पर अपने आवास पर उम्मीदवारों से बातचीत कर रही हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मुंडाली में घुड़चढ़ी में विवाद पर युवक की चाकू घोंपकर हत्या

जनवाणी संवाददाता |मुंडाली: बढ़ला कैथवाड़ा में घुड़चढ़ी के दौरान...

​World News: रूस-यूक्रेन के बीच जबरदस्त युद्ध, 21 लोगों की मौत,कईं घायल

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: एक बार फिर ​रूस-यूक्रेन युद्ध...
spot_imgspot_img