जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: खनन माफिया हाजी इकबाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
करीब 100 बीघा जमीन जप्त किए जाने के बाद सोमवार को प्रशासन का पूरा अमला हाजी इकबाल के महानगर स्थित भगत सिंह कॉलोनी में बनाए गए आवास पर पहुंचा और इसके बाद बुलडोजर से घर को ध्वस्त कर आना शुरू कर दिया गया है।
बता दें कि भगत सिंह कॉलोनी में आज इकबाल का आलीशान मकान है और जब हाजी का खनन कारोबार परवान पर था तो इसी ऑफिस से सारा लेन-देन हुआ करता था।
फिलहाल इस कोठी पर कोई रहता नहीं है लेकिन प्रशासन ने इसे अवैध रूप से बनाए जाने के आरोप में नोटिस देने के साथ ही इसका भक्त करना शुरू कर दिया है।
एसपी सिटी राजेश कुमार की अगुवाई में एसडीए की टीम मौके पर पहुंची और एक-एक कर दीवारों पर बाबा का बुलडोजर चलने लगा। प्रशासन की इस कार्रवाई से हाजी इकबाल के करीबियों के भी कान खड़े हो गए हैं।