- मेडा की कार्रवाई से मचा हड़कंप
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय के निर्देश पर शुक्रवार को प्राधिकरण इंजीनियरों ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण कर दिया। पहली ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चाणक्यपुरी के पास में की गई, जहां मास्टर प्लान सड़क को अवरोध कर अवैध निर्माण किया गया था, जिस पर बुलडोजर चलाकर मेडा ने ध्वस्तीकरण कर दिया। इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
थाना भावनपुर क्षेत्रान्तर्गत सिराज अली द्वारा खसरा संख्या 34ए ग्राम इस्लामाबाद छिलौरा मेरठ पर बिना लेआउट स्वीकृत कराये लगभग 8000 वर्ग गज में अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी, जिसकी सड़क व अवैध बाउंड्रीवाल का विकास कार्य किया जा रहा था। इस पर प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण कर दिया। बद्रीधाम कालोनी, गंगासागर कालोनी के पीछे अनाधिकृत रूप से लगभग 15000 वर्ग गज में अनाधिकृत कालोनी विकसित की जा रही थी।
यहां सीवर लाइन, बाउंड्रीवाल बिल्डर द्वारा बनाये गये थे। अर्धनिर्मित भवनों तथा काली रोड को पूर्णत: प्राधिकरण के बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया। भूखंड संख्या सी-4 प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत कालोनी चाणक्यपुरी के पास आवास विकास के मास्टर प्लान के विपरीत सड़क के सरेखण में अव्यवस्थित कर अवैध निर्माण कर दिया गया था, जिस पर प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण कर दिया।
इसमें प्राधिकरण उपाध्यक्ष व सचिव ने विशेष तौर पर इसमें कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे, जिसके बाद ध्वस्तीकरण किया गया। ये एक दम त्वरित कार्रवाई की गई। ध्वस्तीकरण के दौरान अर्पित यादव, प्रभारी अधिकारी प्रवर्तनद्ध समस्त उप. प्रभारी प्रवर्तन तथा प्राधिकरण प्रवर्तन खंड जोन डी का समस्त स्टॉफ तथा सचल दस्ता मौजूद रहा।