- पुलिस लाइन सभागार में डीएम ने किया यातायात माह-2023 कार्यक्रम का शुभारंभ
- हरी झंडी दिखाकर किया सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता रैली को रवाना
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: पुलिस लाइन के सभागार में शुक्रवार को यातायात नवंबर माह का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सभागार में ट्रैफिक नियमों के प्रति शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कई स्कूली बच्चों के साथ एनसीसी केडेट्स भी शामिल हुए। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस भी शपथ समारोह में शामिल हुई। शपथ समारोह से पूर्व दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान डीएम दीपक मीणा एवं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को तुलसी का पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
इस दौरान अन्य अतिथियों को भी तुलसी का पौधा भेंट किया गया। शपथ कार्यक्रम के बाद यातायात जागरूकता रैली को डीएम एवं एससपी के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमें रैली पुलिस लाइन से शुरू होकर कचहरी रोड होते हुए विभिन्न मार्गो से होकर निकली। आयोजित शपथ समारोह कार्यक्रम के दौरान डीएम दीपक मीणा ने बताया कि हमारे देश में टैÑफिक के नियम ज्यादा कठोर नहीं हैं। विदेशों में तो चोराहा पर रेड लाईट पार करने पर 25 हजार रुपये तक का जुर्माना लगा दिया जाता है।
जिसमें यातायात नियमों की जागरूकता के अभाव में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। कभी खुद की गलती तो कभी दूसरों की गलती के चलते सड़क हादसा होता हैं। प्रतिदिन यदि जनपद में देखा जाये तो एक या दो व्यक्ति की मृत्यू सड़क हादसे के कारण हो जाती है। एक वर्ष में यदि देखा जाये तो यह आंकडा 400 से 500 तक पहुंच जाता है। यातायात नियमों का पालन करके खुद की जान बचाएं एवं दूसरों की भी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि जान है तो जहान हैं।
ट्रैफिक नियमों का पालन खुद की जान की सुरक्षा एंव दूसरों की जान की सुरक्षा को लेकर अपनाएं। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि बिना नंबर के शहर में जो ई रिक्शा या अन्य वाहन जोकि यमराज बनकर सड़क पर दौड़ रहे हैं। उन पर कार्रवाई के लिए चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाई करें। इस अवसर पर एसपी यातायात जितेन्द्र श्रीवास्तव, एसपी सिटी पीयूष कुमार, आरटीओ हिमेश तिवारी, एआरटीओ कुलदीप सिंह, मिशिका ग्रुप के अमित नागर पिंकी चिन्योटी आदि मौजूद रहे।