- मांग को देखते हुए कंपनी ने रिलॉन्च किए 2 मॉडल
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शारदीय नवरात्रो में तीसरे दिन भी बाजारों में बूम देखने को मिला। बात करे आॅटोमोबाइल सेक्टर की तो आज भी हर उम्र के शौकीनों की पहली पसंद सदाबहार रॉयल एनफील्ड ही हैं। नवरात्रि में एक बार फिर से रॉयल एनफील्ड की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। दरअसल, रॉयल एनफील्ड को उसके मॉडल और फंक्शन के कारण बाजार में क्लासिक एवं स्टेटस सिंबल बाइक का दर्जा मिला हुआ हैं।
नवरात्रों में कारोबार में आये उछाल को देखते हुए वर्तमान में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार पिछले साल के मुकाबले इस साल दोगुना फायदा मिलेगा। रॉयल एनफील्ड के मैनेजर अमित बताते हैं कि नवरात्रो में अभी तक 50 बाइक की डिलीवरी एक दिन में दी जा रही हैं। पूरे नवरात्रों में 150 बुलेट सेल होने का अनुमान हैं। इस बार 7 से 8 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है।
नवरात्र में नया मॉडल हुआ लॉन्च
रॉयल एनफील्ड शोरूम के मैनेजर अमित ने बताया कि त्योहार और नवरात्रि की सीजन को देखते हुए कंपनी ने 15 दिन पहले ही रॉयल एनफील्ड का बैटलियन का स्टैंडर्ड मॉडल लॉन्च किया है। यह मॉडल पिछले एक साल पहले कंपनी द्वारा बंद कर दिया गया था, लेकिन लोगों में इस मॉडल के प्रति मांग को देखते हुए कंपनी ने नये फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया हैं।
खास बात ये हैं कि नया मॉडल अभी पूरे भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। अभी केवल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ एरिया में ही इसकी लॉन्चिंग हुई हैं। बता दे कि पुराने मॉडल में किक स्टार्ट का फीचर था। वहीं, नये मॉडल में इलेक्ट्रिक स्टार्ट दिया गया हैं। साथ ही गाड़ी में पुरानी सीट पुरानी मॉडल की लाइट गयी है। जिसको लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।
त्योहारों पर शनिवार को भी खुलेंगे वाहनों के शोरूम
सनातन धर्म में मान्यता है कि शनिवार को लोहा खरीदना अशुभ माना जाता है। बावजूद इसके त्योहारों का सीजन देखते हुए दो पहिया व चार पहिया वाहन शोरूम संचालक दिवाली तक शनिवार को भी शोरूम खोलेंगे। बीते शनिवार को शहर भर में 1500 वाहनों की डिलीवरी ग्राहकों को दी गयी।