Tuesday, January 21, 2025
- Advertisement -

सराफा कारोबारियों ने एसएसपी को सुनाया दर्द

  • अनसुलझे अपराधों को लेकर कारोबारियों ने बाजार बंद कर पुराने केसों में लूट के माल की बरामदगी न होने पर जताई नाराजगी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सराफा कारोबारियों ने शुक्रवार को बाजार बंद कर कप्तान से अनसुलझे अपराधों के अनावरण को लेकर लंबी बातचीत की। इस दौरान ज्वेलर्स के साथ पूर्व में हुई आपराधिक घटनाओं पर चर्चा हुई। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन का कहना था कि 52 ऐसे केस है, जिनमें से कुछ में माल, तो कुछ में अपराधी भी नहीं पकड़े गए है। ऐसे में सराफा कारोबारियों में निराशा के साथ असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने पूरी बात सुनने के बाद कहा कि वह भरोसा रखें, पुलिस तमाम अनसुलझे अपराधों को लेकर नए सिरे से काम कर अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने का काम करेगी।

मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन से जुड़े एक सर्राफ का डेढ़ करोड़ का सोना उड़ाकर ले जाने की घटना के बाद से सराफा कारोबारियों में पुलिस के प्रति आक्रोश है। तीन दिन पहले आम सभा बुलाकर एसोसिएशन ने एसएसपी आॅफिस घेरने का निर्णय लिया था। सभा में आए एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को अनसुलझे 52 अपराधों की सूची सौंपी गई थी। इनमें लूट की एक घटना में विवेचक द्वारा लूट का माल हड़पने का भी मामला है। शुक्रवार को सराफा कारोबारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर सराफा व्यापारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल और महामंत्री विजय आनन्द अग्रवाल के नेतृत्व में सीधे एसएसपी आॅफिस में एकत्र हुए।

जहां पर उनकी एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा से बातचीत हुई। करीब एक घंटे की बातचीत में तमाम घटनाओं पर चर्चा की गई। महामंत्री विजय आनन्द अग्रवाल ने 52 केसों की सूची एसएसपी को देते हुए बताया कि इन घटनाओं में सराफा व्यापारियों को 20 करोड रुपए के सोने का नुकसान हुआ है। मेरठ से बंगाली कारीगर 2017 से अब तक लगभग पांच करोड़ रुपये का सोना लेकर भाग चुके हैं। पुलिस ने माल बरामदगी के लिए मात्र खाना पूर्ति की है। पश्चिम बंगाल के लॉ एंड आॅर्डर की स्थिति बहुत ही दयनीय है। ऐसे में कोई स्पेशल टॉस्क फोर्स इस उद्देश्य के लिए नियुक्त की जाए, ताकि माल की बरामदगी सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने कहा कि अर्चित जैन के केस में हार्डकोर क्रिमिनल्स का हाथ है। जान को खतरा होने के कारण उन्हें तुरंत पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए। मंत्री संदीप अग्रवाल ने आत्म सुरक्षा के लिए ज्वेलर्स के पेंडिंग शस्त्र लाइसेंस के आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर जारी करने की मांग उठाई। उन्होंने शहर के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर विशेष पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का सुझाव दिया। अनिल जैन (बंटी), अंकित सिंघल, नरेश माहेश्वरी ने सराफ अजय जैन और अर्चित जैन के साथ हुई घटना में शामिल बदमाशों से लूट का माल हड़पने वाले दरोगा से 10 लाख नकद और 500 ग्राम सोना बरामद कराने की मांग उठाई।

निखिल जैन और शैंकी वर्मा ने रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे सक्रिय करने की मांग की। संतकुमार वर्मा ने कारीगरों का एड्रेस वेरीफिकेशन पुलिस के माध्यम से कराए जाने का अनुरोध किया। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने आश्वासन दिया कि स्पेशल टीम बनाकर अनसुलझे अपराधों का अनावरण किया जाएगा। आपके सुझावों पर गम्भीरतापूर्वक विचार किया जायगा।

वार्ता के दौरान अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, महामंत्री विजय आनन्द अग्रवाल, राजकुमार भारद्वाज, मंत्री संदीप अग्रवाल, अनिल जैन बंटी, नरेश महेश्वरी, अंकित सिंघल, बलराम जौहरी, अशोक रस्तोगी, विनेश तोमर, अक्षय जैन, अमित अग्रवाल, दीपक कंसल, संतकुमार वर्मा, विकास जैन, राकेश अग्रवाल, रोहित जैन, विवेक गौड़, नीरज बंसल, नीरज राठौर, दीपक जैन, विशाल भारद्वाज, अंकुर जैन, रितेश जैन, अनुज जैन, संदीप वर्मा, अनुराग, अनुज अग्रवाल, विजय गोयल, हंसकुमार जैन, हर्ष जैन, प्रिशेन रस्तोगी, प्रियांशु रस्तोगी, कोमल वर्मा, नीरज वर्मा, दीपक जैन, अनुराग जैन, मनी रस्तौगी, सतीश पठानिया, राकेश माहेश्वरी, हर्ष जैन, पीड़ित व्यापारी अजय जैन, अर्चित जैन आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आईएएस ऋषिकेश भास्कर यशोद ने मेरठ आयुक्त का पदभार संभाला

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: आज सोमवार को 2006 बैच...

काल को कोई जीत नहीं सकता

किसी कवि ने समय के बारे में क्या खूब...

अंतरात्मा की आवाज अनसुनी न करें

संजय कुमार सुमन क्या हम उपजाऊ मिट्टी के जैसे बनना...

अपनी बुराइयां

एक महात्मा बहुत ज्ञानी और अंतमुर्खी थे। अपनी साधना...
spot_imgspot_img