Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
Homeनौकरीयूपी में निकली स्टेनोग्राफर के पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

यूपी में निकली स्टेनोग्राफर के पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न सरकारी विभागों के अन्तर्गत स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यूपी स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 के तहत कुल 277 पदों पर भर्ती की जाएगी।

इच्छुक एवं निर्धारित योग्यता वाले अभ्यर्थी इस यूपी स्टेनोग्राफर वैकेंसी 2023 के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अधिकृत वेबसाइट www.upsssc.gov.in के माध्यम से 06 नवम्बर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यूपी स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 के लिए पात्रता मापदंड

शैक्षिक अर्हता: अभ्यर्थी को माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण तथा हिंदी आशुलेखन और हिंदी टंकण में क्रमशः 80 शब्द प्रति मिनट और 25 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति होना आवश्यक है। आवेदक को UPSSSC PET परीक्षा-2022 क्वालिफाइड होना अनिवार्य है।

आयु सीमा (01 जुलाई 2023): अभ्यर्थी ने 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 40 वर्ष से अधिक की आयु प्राप्त न की हो।

राष्ट्रीयता: अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया: इस यूपी आशुलिपिक भर्ती 2023 में उम्मीदवारों का चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क: सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

  • GEN और OBC उम्मीदवारों के लिए: 25/-

  • SC/ ST उम्मीदवारों के लिए: 25/-

  • PWD उम्मीदवारों के लिए: 25/-

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले अधिकृत वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जाएं।

  • होमपेज पर करियर सेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • अब करंट ओपनिंग्स पर क्लिक करें।

  • यूपी स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 पर क्लिक करें।

  • ऑनलाइन आवेदन पर जाएं।

  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।

  • आगे के संदर्भ के लिए कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments