नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए सहायक आचार्य के पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है। आयोग द्वारा आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2023 के तहत कुल 1913 रिक्तियां प्रकाशित की गयी हैं, जिनमें विभिन्न विषयों के पद शामिल है।
इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर रिक्रूटमेंट 2023 के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से 25 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर रिक्रूटमेंट 2023 के लिए पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता: इस राजस्थान सहायक आचार्य भर्ती 2023 में शैक्षणिक योग्यताएं एवं अनुभाग विभिन्न विशिष्ठताओं के पदों के लिए अलग–अलग निर्धारित है।
आयु सीमा (01 जुलाई 2023 को): उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
राष्ट्रीयता: अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया: इस आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर रिक्रूटमेंट 2023 में उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगिता परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन शुल्क: प्रत्येक आवेदक को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग) माध्यम से करना होगा।
-
सामान्य एवं अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए- 600/-
-
नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के OBC/ EBC अभ्यर्थियों के लिए- 400/-
-
SC/ ST श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए- 400/-
ऐसे करें आवेदन
-
बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
-
होम पेज पर उपलब्ध ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें।
-
उपलब्ध आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर रिक्रूटमेंट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
-
पंजीकरण विवरण दर्ज करें और रजिस्टर करें।
-
लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
-
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
-
भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1