- तेज बारिश के दौरान हुआ हादसा, आधा घंटे तक चीखते रहे लोग, कार पलटने से दो घायल
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ/परतापुर: कड़कती बिजली और तेज बारिश के बीच दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे स्थित काशी टोल प्लाजा से आगे शुक्रवार तड़के राजस्थान डिपो की बस व ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। बस में सवार 45 यात्री घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए परतापुर बाइपास स्थित पल्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
घटना शुक्रवार सवेरे चार बजे की है। दिल्ली की और से मेरठ की और आ रही राजस्थान डिपो की 39 यात्रियों से भरी बस दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे स्थित काशी टोल प्लाजा से पहले मार्ग पर पलटी महेंद्रा पिकअप से जैसे ही बचकर निकल रही थी। तभी आगे जा रहे ट्रक चालक ने ब्रेक लिए, जिससे तेज रफतार बस ट्रक में जा घुसी।
बारिश और आसमानी बिजली की कड़कड़ाहट में चीख-पुकार मचने लगी। लगभग आधा घंटा यात्री तड़पते रहे उसके बाद एक्सप्रेस वे पेट्रोलिंग व थाना पुलिस पहुंची और सभी घायलों श्रवण सिंह, रिचा, गायत्री, सोनू, ओमप्रकाश, राकेश कुमार, हिमांशु, सुनील, बीना, रितिका, आंचल, महेश, मंजू, सरोज, सुरेश, पूजा, आशा, परी, गोविंद सिंह, रामनारायण, भवानीशंकर, महेंद्र, कैलाश, रोशन, पंकज, तुकाराम, पूर्णमल, सीमा देवी, संजना, मंजू, प्रियांशी, अनूप, सोना देवी, सौरभ देवी, दोड़की, पापुड़ी, सुखिया, भवानी सिंह, अजीत सिंह निवासी दाताराम गढ़ राजस्थान के रहने वाले हैं और यह सभी हरिद्वार जा रहे थे।
घायलों में महिलांए व बच्चे भी थे। देर शाम सभी को उपचार देकर रवाना कर दिया गया। इसके अलावा चालक व परिचालक सहित चार यात्रियों को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा टोल प्लाजा के समीप ही एक ईटोर कार डिवाइडर से ट्रकराकर पलट गई। जिसमें चालक विश्वनाथ व सुरेंद्र निवासी गाजियाबाद को एक्सप्रेस-वे पेट्रोलिंग ने उसको गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया है।