नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि शेयर मार्केट के मुख्य इंडेक्स लान निशान पर कारोबार करते नजर आए। दरअसल, सेंसेक्स 140 अंक गिर गया है। वहीं, निफ्टी 20 अंको की गिरावट के साथ कारोबार करता दिख रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, शेयर बाजार की शुरूआत आज मंदी से हुई। जिसमें सेंसेक्स 140 अंक गिरकर 65,850 के नीचे फिसल गया है। निफ्टी भी 20 अंकों की गिरावट के साथ 19,750 के नीचे कारोबार कर रहा है।
प्री-ओपनिंग में इंडियन स्टॉक मार्केट
बता दें कि, प्री-ओपनिंग में इंडियन स्टॉक मार्केट में आज कमजोरी दर्ज की गई। सेंसेक्स 127.45 अंक की गिरावट के साथ 65,855.03 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 56.60 अंक लुढ़क कर 19705 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा था।