नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज मंगलवार को हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन में शेयर मार्केट की शुरूआत बिल्कुल सपाट तरीके से हुई है। बताया जा रहा है कि शेयर बाजार में गिरावट दर्ज हुई है। दरअसल, ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों का असर बाजार पर देखने को मिला।
बीएसई सेंसेक्स करीब 200 अंकों की गिरावट के साथ 64,750 के पास कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी भी 50 अंक नीचे फिसलकर 19,350 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में देखने को मिल रहा है।