नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सोने चांदी के रेटों में आज नर्मी देखी गई है। बताया जा रहा है कि सोना चांदी के भाव आज गिरावट के साथ खुले हैं। जिसमें सोने के रेट 61 हजार और चांदी 72500 के भाव पर कारोबारी कर रहे हैं।
सोने के रेट गिरे
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के अनुसार, आज गोल्ड पर गिरावट दर्ज हुई है। बताया जा रहा है कि सोने का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 163 रुपये की गिरावट के साथ 61,117 रुपये के भाव पर खुला। दरअसल, सोने ने 61,199 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 61,110 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
चांदी की चमक फिकी
एमसीएक्स के अनुसार चांदी की चमक भी आज ढीली पड़ गई है। बताया जा रहा है कि चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 263 रुपये की गिरावट के साथ 72,492 रुपये के भाव पर खुला। चांदी ने 72,539 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 72,433 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।