Tuesday, May 6, 2025
- Advertisement -

भारत रक्षा मंच की बैठक में राष्ट्र मजबूती के लिए काम करने का आह्वान

जनवाणी संवाददाता |

रुड़की: आज भारत रक्षा मंच रुड़की इकाई की प्रांतीय बैठक चाव मंडी स्थित कार्यालय पर आहूत की गई। इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री आशीष बाजपेई ने कहा कि संगठन का उद्देश्य राष्ट्रभक्त आत्मनिर्भर राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं का निर्माण करना। देश की एकता को बनाए रखना। घुसपैठियों की पहचान कर विरोध प्रकट करना है।

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवी सिंह राणा ने भारत रक्षा मंच के कार्यों की सराहना की। प्रांत संरक्षक अजीत सिंह ने कहा कि संगठन के उद्देश्य की पूर्ति के लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करना होगा। भारत रक्षा मंच महिला मंच प्रांत उपाध्यक्ष पूजा नंदा ने कहा कि संगठन के केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है।

संगठन के उद्देश्यों को देखते हुए सभी लोग संगठन से जुड़ना चाह रहे हैं। उन्होंने मातृशक्ति का कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद दिया। प्रांत उपाध्यक्ष पंकज नंदा ने कहा कि भारत रक्षा मंच के आने वाले कार्यक्रम प्रत्येक पदाधिकारी के आवास पर होंगे ताकि हर क्षेत्र के लोग संगठन से जुड़ सकें। प्रदेश महामंत्री अनिरुद्ध पवार ने कहा कि हमें ग्रामीण अंचल के मंदिरों में जहां पूजा पाठ नहीं हो पा रही है।

वहां धार्मिक कार्यक्रम शुरू करने चाहिए। मिथलेश सैनी ने बताया कि उनके क्षेत्र की महिलाएं भी संगठन के उद्देश्य को देखते हुए संगठन में जुड़ना चाहती हैं। श्रद्धा शर्मा ने बताया कि हमें महिलाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। गीता मलिक ने कहां की प्रत्येक परिवार वालों को एक दूसरे के यह समय देना चाहिए ताकि पारिवारिक दूरियों को कम किया जा सके बैठक में भाग लेने वालों में आशीष बाजपेई, देवी सिंह राणा, अजीत सिंह, अनिरुद्ध पवार, कन्हैया, पंकज नंदा, पूजा नंदा, मिथलेश सैनी, गीता मलिक, चंद्रकांता भास्कर ,किरण ग्रोवर, श्रद्धा शर्मा, आरजू मलिक आदि उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: हरे-भरे पौधों से महक रही दिव्या की वाटिका

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: यूं तो हर कोई अपने घर में...

Bijnor News: स्कूली बच्चों का डिप्थीरिया व टिटनेस का टीकाकरण किया

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: स्योहारा रोड स्थित आर आर पब्लिक स्कूल...

Bijnor News: मंद बुद्धि युवक का शव झील में पड़ा मिला, पुलीस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता  किरतपुर : थाना किरतपुर थाना क्षेत्र के एक...

Bijnor News: पुलिस ने व्यापारी कपिल चौधरी के मामले में चार आरोपियो को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता  ।चांदपुर: क्षेत्र के गांव रूपपुर निवासी कपिल...
spot_imgspot_img