- सात मिनट में पुलिस मौके पर पहुंची और फंदे से उतारा, भाइयों पर जमीन न देने का लगाया आरोप
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: एक युवक ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस से कहा, वह सुसाइड कर रहा है। उसके भाई उत्पीड़न कर रहे हैं और उसके हिस्से की जमीन नहीं दे रहे। इतना कहने के बाद वह फंदे पर लटक गया। सांस उखड़ने लगीं तो एकाएक भाई की नजर पड़ गई। शोरशराबा होने पर उसे फंदे से उतारा गया। तब तक पुलिस भी पहुंच गई। युवक की सांसें उखड़ी हुई थीं। बाद में पुलिस उसे काउंसलिंग के लिए थाने ले गई।
पूरा मामला परतापुर थाने गांव उपलेड़ा का है। युवक ने पुलिस के सामने रोते हुए कहा कि जब उसकी जमीन उसके भाई नहीं दे रहे तो वह जी कर क्या करेगा। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि गांव का 29 साल का आदित्य का अपने पिता से विवाद चल रहा था। पैतृक जमीन में हिस्सेदारी को लेकर शुक्रवार को विवाद हुआ। भाई ने भी कह दिया कि तुमसे हमें कोई मतलब नहीं है। इसके बाद ही आदित्य गुस्से में अपने कमरे में चला गया। उसने कमरे में पंखे में फंदा लगाया और फिर मोबाइल से 112 नंबर पर कॉल कर दी।
कहा, मैं मरने जा रहा हूं। आप लोग बचाने के लिए मत आना। मेरे घर वालों का इसमें कोई कसूर नहीं है। उन्हें परेशान मत करना। फोन को काटकर वह फंदे से लटक गया। तड़फने समय भाई की नजर उस पर पड़ गई। उसने शोर मचा दिया और सभी घर वाले दौड़ पड़े। उसे फंदे से नीचे उतारा। इस बीच लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस भी मकान पर पहुंच गई। पुलिस ने परिवार के लोगों से बात की और उसे थाने लेकर चली गई। वहां पुलिस ने उससे बात की। उसने पुलिस को बताया कि उसके हिस्से में तीन बीघा जमीन है।
उसने भाइयों से कुछ रकम उधार ली थी जिसमें से कुछ रकम रह गई। उसी को लेकर परिवार के लोग परेशान कर रहे थे। कभी उसके खेत का पानी काट देते हैं कभी कुछ करते हैं। इससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह का कहना है कि आदित्य पुलिस कस्टडी में है। सच्चाई पता की जा रही है। परिवार वालों का दोष मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी।