Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutबच्चों को ‘दो बूंद जिंदगी की’ पिलाने का अभियान शुरू

बच्चों को ‘दो बूंद जिंदगी की’ पिलाने का अभियान शुरू

- Advertisement -
  • राज्य महिला आयोग सदस्य राखी त्यागी ने किया शुभारंभ

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जनपद में रविवार को शून्य से छह साल के बच्चों को पोलियो से प्रतिरक्षित करने के लिए पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो गयी। राज्य महिला आयोग की सदस्य राखी त्यागी व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने संयुक्त रूप से नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्र नगर में फीता काटकर अभियान प्रारंभ किया। इस दौरान शून्य से छह साल के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई गयी।

इस अवसर पर राज्य महिला आयोग सदस्य राखी त्यागी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है। जनता से अपील की है कि वह अपने बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पोलियो ड्राप पिलाने में आगे आए, तभी हमारे बच्चे बीमारियों से सुरक्षित होंगे।

25 8

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान 25 मार्च तक घर-घर जाकर भी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलायी जाएगी। अभियान के लिए 246 ट्रांजिट टीम भी बनायी गयी हैं। इस मौके पर एमओआईसी डा. ऋचा गुप्ता, डा. प्रिया बंसल, डीपीएम मनीष बिसलारिया, नजमू निशां यूनिसेफ, हरेंद्र पंवार, राकेश शर्मा पार्षद मौजूद रहे।

मस्जिद से एलान कराकर लगाए बच्चों को टीके

शहर के औरंगशाहपुर डिग्गी के प्राइमरी स्कूल पर रविवार को पोलियो बूथ लगाकर बच्चों का टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग व कोर पीसीआई सार्ड के सदस्यों ने बूथ को सफल बनाने के लिए मस्जिद से एलान कराया ताकि अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो का टीका दिया जा सके।

यहां पोलियो बूथ का संचालन बीएमसी मोनिका चौधरी तथा साज-सज्जा कम्युनिटी मोबिलाइजर रूबी और शुभा ने की। उद्घाटन कोर डिप्टी डायरेक्टर जितेंद्र आंवले, पीसीआई प्रोग्राम मैनेजर डा. सुदिप्ता मंडल ने किया। इस दौरान सब रीजनल कोआॅर्डिनेटर यतेंद्र सिंह, डीएमसी सार्ड प्रवीण कौशिक, एमओआईसी डा. शुभम शर्मा, डा. अनूप व स्टाफ नर्स सिम्मी मौजूद रही।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments