Thursday, January 16, 2025
- Advertisement -

अनुमति, शर्तों को पूरा कर लगाएं जा सकेंगे शिविर

  • शिविर संचालन के लिए त्वरित आवेदन जमा कराने के दिए निर्देश, जनपद स्तर पर बनाया कंट्रोल रूम
  • डीएम ने की कांवड़ यात्रा शिविर संचालकों के साथ बैठक में जारी की गाइड लाइन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: डीएम दीपक मीणा ने जनपद में कांवड़ यात्रा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में कांवड़ यात्रा शिविर संचालकों के साथ बैठक आहुत की। जिसमें शिविर के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा की गयी तैयारी एवं शिविर अनुमति इत्यादि के संबंध में अवगत कराया गया।

डीएम ने कहा कि समस्त शिविर संचालक यह सुनिश्चित करें कि बिना अनुमति कोई भी शिविर नहीं लगे। तथा प्रशासन द्वारा दी गयी शर्तों के अधीन ही शिविर लगाया जाये। किसी भी शिविर में आस्था से इतर कोई भी गाना न बजाया जाये, जिससे कि अन्य किसी शिवभक्त को समस्या हो। तथा शिविर को रोड से पीछे हटकर चिन्हित किये गये स्थानों पर लगाया जाये।

डीएम ने कहा कि मार्ग में कन्स्ट्रक्शन एवं अन्य कारणो से पहले से लगते आ रहे शिविर के स्थान पर कोई समस्या है तो संबंधित एसडीएम, एसीएम से संपर्क कर उसके आसपास शिविर को लगाया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि शिविर में साफ-सफाई, पेयजल आदि व्यवस्थाओ का ध्यान रखा जाये। तथा शिविर को पूरी तरह से प्लास्टिक फ्री बनाया जाये। शिविर संचालक से अपेक्षा की गई कि सुरक्षा के दृष्टिगत शिविर में सीसीटीवी कैमरा भी लगाये जाएं।

बैठक में शिविर संचालकों द्वारा अस्थायी कनेक्शन, अनुमति फार्म के रिसिविंग, वाहन परमिशन आदि के संबंध में आने वाली समस्याओं से डीएम को अवगत कराया गया। जिसका डीएम द्वारा संज्ञान लेते हुये अपर जिलाधिकारी नगर और प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। डीएम द्वारा सभी शिविर संचालकों से कहा गया कि शिविर लगाने के लिए त्वरित आवेदन जमा कराये जिससे कि समय से अनुमति प्रदान की जा सके।

डीएम ने कहा कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के दिशा-निदेर्शों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये, तथा निरीक्षण के समय सहयोग करें। कांवड़ यात्रा के दौरान शिविर संचालक एवं कांवड़ यात्री को कोई भी समस्या होने पर जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम का 24 घंटे क्रियाशील नंबर 0121-2667080 पर संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण, शिविर संचालक उपस्थित रहे।

कांवड़ यात्रा में ढाबा संचालकों को चस्पा करनी होगी सूची

मोदीपुरम: एनएच-58 पर शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा के लिए प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस बार हाइवे पर शिवभक्तों के लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई है कि जो भी हाइवे पर ढाबे होंगे। उन ढाबों पर पहले ही खाने के दाम की सूची चस्पा होगी। जिससे शिवभक्त आसानी के साथ उसे पढ़ सकेंगे और इसके बाद ढाबे पर खाना खा सकेंगे अगर ढाबा संचालकों द्वारा ऐसा नहीं किया गया तो उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई होगी। इसके लिए प्रशासन ने दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

कोरोना काल के चलते कांवड़ यात्रा बंद रही। दो साल के बाद पहली बार कांवड़ यात्रा की जा रही है। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा बेहद सतर्कता बरती जा रही है। इस बार हाइवे पर जहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त होंगे। वहीं, इस बार हाइवे पर चलने वाले ढाबा संचालकों को भी प्रशासन द्वारा कुछ निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों में कहा गया कि ढाबों पर खाने के दाम की सूची चस्पा जरूर हो। जिससे शिवभक्तों को आसानी होगी और वह दाम के मुताबिक खाना खा सकेंगे।

इसके अलावा हाइवे पर जगह-जगह सर्विस रोड पर ट्रकों की लंबी लाइन लग जाती थी, लेकिन इस बार यात्रा के दौरान वहां ट्रक खड़े नहीं होंगे। इसके लिए सम्बंधित थाना क्षेत्रों के प्रभारियों को प्रशासन द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बिना अनुमति के हाइवे पर कांवड़ सेवा शिविर नहीं लगाया जाएगा। इसके लिए भी सख्त हिदायत दी गई है। इस बार कांवड़ यात्रा सकुशल संपन कराने के लिए प्रशासन द्वारा पूरी मुस्तैदी बरती जा रही है।

प्रशासन ने हटवाए पटरी पर लगे सेवा शिविर

सरधना: कांवड़ यात्रा को लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। गंगनहर पटरी पर लगाए जा रहे सेवा शिविरों को बुधवार को अधिकारियों ने हटवा दिया। क्योंकि नियमानुसार शिविर पटरी से 20 फीट पीछे ही लगाए जा सकते हैं। वहीं पटरी पर प्रकाश व्यवस्था का कार्य पूरा हो गया है। अब सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है। बुधवार को अधिकारी दिनभर गंगनहर पटरी पर तैयारियों का जायजा लेते रहे। इस बार गाइड लाइन जारी हुई है कि सेवा शिविर पटरी से 20 फीट पीछे लगाए जांएगे।

मगर सेवादारों ने हर बार की तरह पटरी से लगाकर शिविर बनाने शुरू कर दिए। बुधवार को अधिकारियों ने निरीक्षण किया तो यह देखकर रुक गए। तत्काल सभी सेवादारों को शिविर हटाकर 20 फीट पीछे लगाने के लिए कहा गया। जिसके बाद सभी शिविर हटने शुरू हो गए। इसके अलावा पटरी पर प्रकाश व्यवस्था का कार्य पूरा हो गया है। पटरी पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है। वहीं रजवाहा पटरी भी सफाई कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। अधिकारी दिनभर पटरी पर तैयारियों का जायजा लेते रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...
spot_imgspot_img