Saturday, January 11, 2025
- Advertisement -

रोडवेज बस से फ्री सफर कर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे अभ्यार्थी

  • भैंसाली डिपो पर उमड़ी पुलिस भर्ती परीक्षार्थियों की भारी भीड़

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आज से यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आगाज हो चुका है। परीक्षा अगले 5 दिन 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त तक चलेगी। रक्षाबंधन पर्व पर योगी सरकार द्वारा बहनों को फ्री बस सेवा मुहैया कराई गई थी। उसकी तर्ज पर अब परिवहन विभाग ने पुलिस परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए भी प्रदेश भर में बस सेवा फ्री कर दी गई है। आज यूपी पुलिस परीक्षा का पहला पेपर होना है। जिसके लिए अभ्यार्थी गुरुवार दोपहर से ही परीक्षा केन्द्रों पर जाने के लिए बसों में बैठकर रवाना हुए।

गुरुवार को जब जनवाणी टीम भैंसाली बस डिपो पहुंची तो छात्रों के चेहरे पर फ्री बस सेवा से जाने की खुशी का ठिकाना नहीं था। दरअसल, अभ्यर्थियों मे एक बहुत बड़ा तबका ऐसा भी है जो आर्थिक रूप से जयादा सबल नहीं है। ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा फ्री बस सेवा का उपहार अभ्यर्थियों के लिए किसी राहत से काम नहीं है। भैंसाली डिपो इंचार्ज रूकमेश ने बताया कि भैंसाली डिपो की रूट पर 200 से अधिक बसे चल रही है।

जिसमें मेरठ से मुजफ्फरनगर, कौशांबी, बड़ौत, बागपत, दिल्ली, सहारनपुर आदि शामिल है। बता दे कि परीक्षा की तारीख से 24 घंटे पहले व 24 घंटे बाद तक यह सुविधा अभ्यर्थियों को उपलब्ध रहेगी। साथ ही बस अड्डे के हर काउंटर पर मदद के लिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं जिससे अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

आॅनलाइन प्रवेश पत्र दिखाने की सेवा भी उपलब्ध

भैंसाली बस डिपो इंचार्ज रूकमेश ने बताया कि हम सभी अभ्यर्थियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनको हर सुविधा देने का प्रयास कर रहे हैं। जो अभ्यर्थी किसी कारणवश अपना एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी लाना भूल गया है उनको किसी भी तरीके की परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल परिवहन विभाग द्वारा रखा गया है। परिचालकों को आदेशित कर दिया गया है कि जिन अभ्यर्थियों के पास प्रवेश परीक्षा पत्र का हार्ड कॉपी ना हो वो उनसे वाट्एएप के माध्यम से लेले।

जिसके बाद बस स्टैंड पर परिचालक द्वारा प्रिंट कराकर जमा करा दी जाए। देर शाम तक भैंसाली डिपो से 1526 अभ्यर्थी रोडवेज बस से अपने परीक्षा केंद्रों पर रवाना हुए है। देर रात भैंसाली डिपो पर अभ्यर्थियों के आने जानें का सिलसिला जारी रहा इस दौरान अभ्यर्थियों की भीड़ डिपो में जुटी रही।

अस्थायी टीचरों की ड्यूटी का विरोध

मेरठ: जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में सिपाही भर्ती परीक्षा में एनएएस डिग्री कॉलेज के परीक्षा केंद्र में शासन की नियमावली के विरुद्ध अनियमिताओं के हवाला देते हुए अस्थायी टीचरों की डयूटी लगाए जाने का विरोध किया है। उन्हें अवगत कराया गया है कि शासन की नियमावली के विरुद्ध एनएएस कॉलेज में अस्थाई शिक्षकों व लिपिकों की ड्यूटी भी परीक्षा कार्य में लगाई गई है। जिससे परीक्षा कि सुचिता भंग होने की पूर्ण संभावना है।

शासन द्वारा इस संबंध में सख्त दिशा निर्देश है कि केवल स्थाई शिक्षकों व कर्मचारियों का सहयोग ही उक्त परीक्षा संबंधी कार्य में लिया जाए, क्योंकि दैनिक वेतन भोगी शिक्षकों और कर्मचारियों से परीक्षा की गोपनीयता भंग होने की संभावना अधिक रहती है। शिक्षकों के पद नाम को भी गलत अंकित किया गया है, का भी आरोप लगाया है। ज्ञापन भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं मानव कल्याण मंच के एडवोकेट धु्रव गर्ग ने दिया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष ताराचंद शास्त्री का निधन, लोकसभा का लड़ चुके थे चुनाव

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शुक्रवार की सुबह मेरठ पब्लिक...

TRP List: टीआरपी लिस्ट में इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह, अनुपमा की डूबी नैया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आका हार्दिक स्वागत...

Mahakumbh 2025: कब है महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान,यहां जाने..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img