जनवाणी ब्यूरो |
शामली: हाथरस में वाल्मीकि समाज की लड़की के परिजनों से मिलने पहुंचे रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए शामली में रालोद ने कैंडल मार्च निकाला और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
सोमवार की शाम को शहर के माजरा रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर रालोद कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जयंत चौधरी पर लाठी चार्ज की निंदा की। इसके बाद सभी कार्यकर्ता हाथ में काली पट्टी बांधकर रालोद कार्यालय से पैदल ही कैंडल मार्च निकालते हुए गुरुद्वारा तिराहे स्थित पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर पहुंचे और नमन करते हुए कैंडल जलाए।
इसके बाद प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर संदीप कुमार को सौंपा गया। जिसमें उन्होंने कहा कि हाथरस में दलित बेटी के साथ मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने प्रदेश सरकार को भंग कर राष्ट्रपति शासन लगाने और लाठी चार्ज करने वालों पर मुकदमें दर्ज किए जाने की मांग की।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह चेयरमैन, अशरफ अली खान, रणधावा मलिक, अनवार चौधरी, सत्यवीर सिंह पंवार, वाजिद अली, कंवर हसन, डा. विक्रांत जावला, सतेंद्र सिंह, राजबीर, सुनील मलिक, ऋषिराज राझड, रजनीश कोरी, सर्वेश सिंभालका, रणधावा मलिक, अरबाज खान, मुकीम हसन, नरेन्द्र मलिक, उपेन्द्र कुमार, पाल्ला, राजबीर सिंह, धर्मेन्द्र, विजय कुमार, जयकुमार, प्रविन्द्र लंबरदार, वेदपाल सिंह, रामपाल सिंह, आशीष चौधरी आदि मौजूद रहे।