Friday, August 8, 2025
- Advertisement -

कैंट रेलवे स्टेशन के जल्द बहुरेंगे दिन

  • 115 वर्ष पूराने कैंट रेलवे स्टेशन पर पहली बार होगा कायाकल्प का कार्य
  • कैंट रेलवे स्टेशन के भवन से नहीं होगी कोई छेड़छाड़, केवल सौंदर्यीकरण

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: दिल्ली डिविजन में जिन स्टेशनों का कायाकल्प होगा उनमें मेरठ कैंट का नाम भी शामिल है। कैंट स्टेशन के कायाकल्प के दौरान स्टेशन के भवन को कोई क्षति न हो और उसका लुक न बदला जाए उसका भी खास ध्यान रखा जायेगा। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि प्लेटफार्म के ऊपर जो छत डाली गई है, केवल उसे ही बदलवाया जायेगा। प्लेटफार्म से शहर की तरफ को जो मुख्य गेट है, उसके बाहर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जायेगा। जिसमें जल्द ही कायाकल्प के कार्य के शुरू होने की उमीद जताई जा रही है।

भारतीय रेलवे द्वारा देशभर में 1257 स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। जिसमें मेरठ सिटी स्टेशन के साथ कैंट स्टेशन का नाम भी कायाकल्प होने वाले स्टेशनों की सूची में शामिल है। जिसमें इन स्टेशनों को अमृत भारत योजना के अंतर्गत अपग्रेड भी किया जा रहा है। कुछ स्टेशन ऐसे हैं, जिनके भवन एवं प्लेटफार्म पर पूर्व में कायाकल्प आदि करने के बाद उनका लुक बदल गया है, लेकिन कैंट स्टेशन का आज भी वही लुक है, जोकि 115 वर्ष पुराना है।

कैंट स्टेशन अधीक्षक उपेंद्र सिंह ने बताया कि अक्सर अधिकतर स्टेशन एवं प्लेटफार्म में कुछ न कुछ बदलाव जरूर हुआ है, लेकिन कैंट स्टेशन एकमात्र ऐसा स्टेशन है, जिसके भवन में 115 वर्षों से कोई बदलाव नहीं हुआ। स्टेशन का भवन कुछ इस तरह से बना हुआ है कि गर्मी के मौमस में गर्मी एवं सर्दी के मौसम में ज्यादा सर्दी का एहसास नहीं होता। इस बार भी जो कायाकल्प होगा उसमें भी इस बात का खास ध्यान रखा जायेगा कि भवन में कोई छेड़छाड़ नहीं होगी,

उसमें केवल प्लेटफार्म के ऊपर जो छत, डली है, केवल वही बदली जायेगी। साथ ही शहर की तरफ से स्टेशन के मुख्य द्वार की निकास है, उधर की तरफ ही सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि उन्हें जो जानकारी है, उसके अनुसार 115 वर्षों में कैंट स्टेशन के लुक में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कायाकल्प के दौरान भी सौंदर्यीकरण तो होगा, लेकिन भवन के लुक में बदलाव न हो उसका भी खास ध्यान रखा जायेगा।

दिल्ली डिविजन में जिन स्टेशनों का होगा कायाकल्प

दिल्ली डिविजन में जिन स्टेशनों का कायाकल्प होगा। उनमें मेरठ कैंट, मेरठ सिटी, आदर्श नगर दिल्ली, वल्लभगढ़, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, शाहदरा, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम, करनाल, मुजफ्फरनगर, पानीपत, रोहतक, सोनीपत, दिल्ली जंक्शन, नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल शामिल हैं। जल्द ही इन स्टेशनों का कायाकल्प होगा और एक नये रंग-रूप में स्टेशन दिखाई देगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बच्चे कितनी देर टीवी के सामने रहें और क्या देखें?

राघव की उम्र 8 साल है। राघव के मम्मी-पापा...

सुनो सबकी करो अपने मन की

वर्तमान युग में एक कान से सुनो और दूसरे...

धराली में कुपित-क्रोधित कुदरत का कहर

अपने नैसर्गिक एवं नयनाभिराम प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ उच्च...

टैरिफ भारत के लिए चुनौती

6 अगस्त 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने...

Box Office: ‘महावतार नरसिम्हा’ की बादशाहत बरकरार, ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ का फीका प्रदर्शन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img