- जोनल पुलिस व सेक्टर पुलिस अधिकारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
जनवाणी ब्यूरो |
ऋषिकेश: श्री नीलकंठ श्रावण कावड़ मेला 2024 को सकुशल संपन्न कराने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा कांवड़ मेले में ड्यूटी पर लगे जोनल पुलिस अधिकारियों व सेक्टर पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कांवड़ मेला को सकुशल संपन्न कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था, लेकिन सभी कार्मिकों के द्वारा तत्परता,पूर्ण लगन मेहनत और समर्पित भाव से और एक टीम के रूप में कार्य करके मेले को सकुशल संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कांवड़ मेला सकुशल सम्पन्न कराने पर थाने पर गोष्ठी लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा कांवड़ मेले के संबंध में सभी अधिकारियों का फीडबैक लिया गया और सभी को शाबाशी दी गई।
इसी दौरान सराहनीय कार्य करने वाले 35 अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी, उप सेनानायक पीटीसी शेखर सुयाल, सहायक सेनानायक अविनाश वर्मा, सहायक सेनानायक तपेश कुमार, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी पौड़ी राजेंद्र सिंह खाती, लक्ष्मण झूला के थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी आदि अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।