- माइक्रोलेवल पर बनाई जा रही योजना, सफाई का विशेष ध्यान
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: वेस्ट यूपी में आगामी 14 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा की जोरदार तैयारी की जा रही है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बातचीत में कहा कि इस बार ड्रोन से कांवड़ मार्ग की निगरानी होगी। सीसीटीवी कैमरे से भी कांवड़ मार्ग लैस रहेगा। कांवड़ के चिह्नित मार्क पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा की तैयारियां दो-तीन दिन में पूरी हो जाएंगी।
आगामी 14 जुलाई से वेस्ट यूपी में कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। इस बार कांवड़ यात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक होगा। मसलन इस बार सुरक्षा की दृष्टि से जहां कांवड़ मार्ग सीसीटीवी से लैस होंगे। वहीं स्वच्छता में भी यात्रा मिसाल बनेगी। बताया जा रहा है कि प्रयागराज कुंभ की तर्ज पर इस बार कांवड़ यात्रा नो पॉलीथीन जोन होगी साथ ही कदम-कदम पर स्वच्छता का खास ध्यान रखा जाएगा।
कांवड़ यात्रा को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। जिलाधिकारी और एसएसपी सहित तमाम आलाधिकारियों ने आज भी व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की। उन्होंने बताया कि यात्रा को लेकर हर संबंधित विभाग माइक्रोप्लानिंग कर रहे हैं। कांवड़ यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जनपद के साथ साथ तहसील स्तर पर भी कंट्रोल रूम संचालित किया जाएगा। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित दिये कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, कूड़ा उठान, पेयजल, सीसीटीवी कैमरा, रेलिंग, नहर पटरी, मेडिकल हेल्थ कैंप, गोताखोर आदि व्यवस्थाओं को समय पर पूरा किया जाए।
विभागीय माइक्रोप्लान उपलब्ध कराते हुये कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम संचालन के लिए अपर जिलाधिकारी नगर को कहा गया कि विभागीय अधिकारियों की रोस्टर के अनुसार डयूटी सुनिश्चित करते हुए कंट्रोल रूम संचालन की कार्रवाई शुरू की जाए। समस्त एसडीएम को भी निर्देशित किया गया कि कांवड़ यात्रा के संबंध में सभी तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कांवड़ यात्रा के संबंध में की जा रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग पर पड़ने वाले कॉलेजों में कांवड़ियों के विश्राम के लिए व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाए। यातायात के संबंध में रूट डायवर्जन एवं परिवहन विभाग के जरिए अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था के लिए की गयी तैयारियों की समीक्षा कर अंतिम रूप देने के लिए निर्देशित किया गया।