जनवाणी संवाददाता |
कासमपुर गढ़ी/ रेहड़: लक्ष्मीपुर धनौरी थाना जसपुर निवासी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि कुछ लोग दो दिन पूर्व कार से पंजाब के अमृतसर में हरमंदर साहब में दर्शन के लिए गए थे। रविवार की रात वह लोग पंजाब आ रहे थे।
सोमवार की सुबह लगभग सात बजे कार जब मानियावाला के मध्य बनैली नदी के पुल के करीब पहुंची तो सामने से तेज गति से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई।
हादसे में कार में सवार जीतो कौर 50 वर्ष पत्नी दर्शन सिंह निवासी हल्दुआ थाना जसपुरए जसवीर कौर 45 वर्ष पत्नी कुंदन व कुंदन पुत्र बुढ़ सिंह निवासी फजलपुरए जसवीर कौर 48 वर्ष पत्नी सुरेंद्र सिंह निवासी हल्दुओ गंभीर रूप से घायल हो गए
। घायलों को राहगीरों की मदद से कार से निकालकर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भ्रर्ती कराया गया। वहां पर चिकित्सकों ने जीतो कौर को मृत घोषित कर दिया। अन्य गंभीर रूप से घायलों को हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया।
पूरी खबर के लिए दैनिक जनवाणी पढे