Saturday, December 28, 2024
- Advertisement -

सिर्फ डिग्री से नहीं बनता कॅरियर

Profile 6


कॅरियर में अच्छी ग्रोथ हासिल करने की पहली सीढ़ी एक अच्छी डिग्री होती है। हर छात्र अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेकर अपने करियर की नींव मजबूत कर लेता है। इसके लिए भी वे काफी रिसर्च करते हैं। उनकी किस कोर्स में रुचि है, भविष्य में क्या करना चाहते हैं, कौन सी यूनिवर्सिटी बेहतर रहेगी, वहां की फैकल्टी कैसी है, जॉब प्लेसमेंट की क्या गारंटी है।। जैसी चीजों पर खास फोकस किया जाता है। इसी से करियर को ग्रोथ हासिल होती है अब समय बदल रहा है। कंपनियां किसी को हायर करने से पहले एक अच्छी डिग्री के साथ ही कैंडिडेट की क्रिएटिव स्किल्स भी जज करती हैं। अगर आप किसी कंपनी में अपना सीवी शॉर्टलिस्ट कराना चाहते हैं तो अपनी फील्ड से जुड़ी हर तरह की जानकारी जुटा लें।

अपना सीवी बेहतर बनाना हो, कवर लेटर लिखना हो या अपने लिए बेस्ट करियर आॅप्शन के बारे में जानना हो, अपनी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर या करियर काउंसिलर से सलाह जरूर लें। कई विश्वविद्यालय इंटर्नशिप या प्लेसमेंट के अवसर देते हैं और उसके पहले ट्रेनिंग के लिए भी आवेदन कराते हैं। अच्छी नौकरी के लिए प्लेसमेंट के बारे में जानकारी जरूर हासिल करें।

किसी भी फील्ड में सफल होने के लिए अनुभवी लोगों से बात करना जरूरी है। उनसे अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी लें। मेंटॉर सेशन में फील्ड के एक्सपर्ट आते हैं, जो आपको जरूरी बातें सिखा सकते हैं। एक्सपर्ट से सलाह लेकर अपने करियर में आगे बढ़ना कारगर साबित हो सकता है। अपनी फील्ड के मेंटॉर सेशन में नौकरी के लिए अप्लाई करने का तरीका भी जाना सकते हैं।

सीवी को बेहतर और आकर्षक बनाने के लिए इंटर्नशिप करना जरूरी है। इंटर्नशिप में अनुभवी लोगों के साथ काम करके नई चीजें सीखी जाती हैं। वर्कप्लेस पर जाने से सॉफ्ट स्किल्स डेवलप करने में मदद मिलती है, जो करियर में सफल होने में मदद करेंगी। इंटर्नशिप आमतौर पर लगभग 3 से 6 महीने की होती है। महामारी के बाद से कई कंपनियां वर्चुअल इंटर्नशिप भी दे रही हैं, जिन्हें अपने घर से किया जा सकता है।

अपनी सॉफ्ट स्किल्स और कम्युनिकेशन स्किल्स तो आप खुद डेवलप कर सकते हैं, लेकिन सीवी में स्किल्स ऐड करने के लिए ऑनलाइन कोर्स बेहतर साबित होते हैं। कई वेबसाइट फ्री कोर्स कराती हैं। कोर्स चुनने के लिए अपनी फील्ड के करियर ऑप्शन देख सकते हैं और उसमें जरूरी स्किल्स वाले कोर्स कर सकते हैं। इन कोर्स का डिप्लोमा अपने सीवी में लिख सकते हैं, जिससे एचआर पर अच्छा इंप्रेशन पड़ेगा।


janwani address 3

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गेहूं की फसल से खरपतवारों से छुटकारा पाएं

गेहूं की फसल में कई प्रकार के खरपतवार उगते...

मसूर की उन्न्त खेती

मसूर की फसल सबसे खास दलहन फसलों में से...

पशुओं में किलनी, जूं और चिचड़ की समस्या

पशुपालकों को कभी ना कभी अपने पशुओं में किलनी,...

धर्म का असर

शिष्य गुरु के पास आकर बोला, गुरुजी हमेशा लोग...
spot_imgspot_img