Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeसंवादCareerअरबी भाषा में कॅरियर की संभावनाएं

अरबी भाषा में कॅरियर की संभावनाएं

- Advertisement -

PROFILE


विदेशी भाषा के बतौर अरबी भाषा की अंतर्राष्ट्रीय महत्ता और दुनिया के देशों के लिए एक्स्पोजर बहुत अधिक है। सरकारी विभागों से लेकर निजी क्षेत्रों तक अरबी भाषा के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट और अन्य प्रोफेशनल शिक्षा वाले उम्मीदवारों के लिए जॉब के भरपूर अवसर और कॅरियर के बेशुमार अवसर उपलब्ध हैं।

ऐसा माना जाता है कि अरबी भाषा का उद्भव पहली शताब्दी में हुआ था। यह भाषा दुनिया के प्राय: 30 करोड़ से भी अधिक लोगों के द्वारा उनकी पहली जुबान के रूप में बोली जाती है। इंग्लिश, फ्रेंच, स्पैनिश, रशियन और चीनी के साथ संयुक्त राष्ट्र के आॅफिसियल छह भाषाओं में शामिल अरबी जुबान मुख्य रूप से अरब के देशों में रहनेवाले लोगों की जुबान है। यह लैंग्वेज उर्दू की तरह ही दार्इं तरफ से बार्इं और लिखी जाती है। अरबी भाषा को इस्लाम धर्म में काफी पवित्र माना जाता है क्योंकि ऐसा विश्वास किया जाता है कि अल्लाह ने मुहम्मद पैगंबर से जिबरील के माध्यम से अरबी में ही बातें किया करते थे और उसी से उनका पवित्र ग्रंथ कुरान बना है।

अल्जीरिया, मिस्र, जोर्डन, कुवैत, बहरीन, लेबनान, इराक, लीबिया, ओमान, सऊदी अरब, सूडान, यूनाइटेड अरब एमिरेट्स, कुवैत, मोरक्को, कतर, यमन जैसे अन्य कई मध्य पूर्वी देशों में अरबी भाषा को अफिशियल लैंग्वेज के रूप में दर्जा प्राप्त है। अरबी भाषा दुनिया भर में सबसे अधिक आय देनेवाली भाषाओं में शुमार किया जाता है। यही कारण है कि वर्तमान में अरबी भाषा पीएलआई (पॉवर लैंग्वेज इंडेक्स) में लिस्टिड है। मुख्य रूप से तेल उत्पादक और विभिन्न खनिजों में धनी राष्ट्रों की भाषा होने के कारण अरबी भाषा में लिखने, पढ़ने और बोलनेवाले लोगों के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जॉब्स के बेशुमार अवसर उपलब्ध हैं। विशेष रूप से विदेशी व्यापार के प्रमोशन में अरबी भाषा के महत्व को नकारा नहीं जा सकता है। अरबी भाषा के जानकार लोगों के लिए दुनिया के विभिन्न देशों में डिफेन्स सेक्टर सहित कई अन्य विभागों में काफी मांग होती है।

शुरुआत कहां से करें?

अरबी भाषा में प्रोफेशनल कोर्स का आगाज बारहवीं कक्षा से ही की जा सकती है। अरबी भाषा में तीन वर्षीय अन्डर ग्रेजुएट डिग्री के लिए किसी उम्मीदवार का बारहवीं पास होना अनिवार्य होता है। इस कोर्स में एडमिशन कुछ यूनिवर्सिटी के द्वारा प्लस टू में प्राप्त मार्क्स के आधार पर तो कुछ यूनिवर्सिटी के द्वारा एंट्रेंस टेस्ट में क्वालिफिकेशन के बाद किया जाता है। इसके बाद इस भाषा में मास्टर की डिग्री और पीएचडी भी किया जा सकता है। सीयूईटी, जेएनयू एंट्रेंस परीक्षा, बीएचयू पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट, इंटेगरल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट लखनऊ, कॉमन पोस्ट गे्रजुएट एंट्रेंस टेस्ट, उस्मानिया यूनिवर्सिटी जैसे विभिन्न एंट्रेंस परीक्षाओं में क्वालफाई करने के बाद अरबी भाषा में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है।

प्रमुख संस्थान

  • मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर

  • हिमगिरि जी यूनिवर्सिटी, देहरादून

  • एसआरएम यूनिवर्सिटी, सोनीपत

  • मौलाना आजाद कॉलेज, कोलकाता

  • लखनऊ विश्वविद्यालय

  • बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल

  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी

  • जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली

  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़

  • जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी

  • मुंबई यूनिवर्सिटी

  • उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद

जॉब्स और कॅरियर के अवसर कहां हैं?

अरबी भाषा का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक्स्पोजर अन्य भाषाओं की तुलना में काफी अधिक है। विदेशी व्यापार से लेकर अंतर्राष्ट्रीय संबंधों, परिवहनों और सांस्कृतिक संबंधों के प्रमोशन में अरबी भाषा का महत्व और भी बढ़ जाता है। यही कारण है कि समय के साथ इस डोमेन में सऊदी अरब, यूएई, ईरान, इराक, तुर्की जैसे मध्य पूर्वी देशों के साथ-साथ यूएसए, जर्मनी, फ्रÞांस, कनाडा, आॅस्ट्रेलिया, स्वीडन, स्पेन इत्यादि देशों में भी विभिन्न प्रकार के जॉब के अवसरों का दायरा निरंतर ही बढ़ता ही जा रहा है। उम्मीदवार विभिन्न क्षेत्रों में अपने कॅरियर का निर्माण कर सकते हैं –

ट्रांसलेटर

अरबी भाषा में ट्रांसलेटर के रूप में करियर अपार संभावनाओं से भरा हुआ हैक इसके लिए अरबी लिखने और बोलने में उच्च स्तर के ज्ञान के साथ उम्मीदवार को दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों की घटनाओं के बारे में अपडेटेड होना जरूरी होता हैक ट्रांसलेटर के रूप में बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ-साथ एअरपोर्ट, विदेश मंत्रालय, वीजा और पासपोर्ट आॅफिस, डिफेन्स और सिक्यूरिटी के अन्य क्षेत्रों में भी जॉब के भरपूर अवसर उपलब्ध हैं।

दुभाषिये (इन्टरप्रेटर)

तेजी से बढ़ते अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के परिणामस्वरूप अरबी में ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन के बाद दुनिया भर में विभिन्न विभागों में दुभाषिये के रूप में शानदार कॅरियर बनाया जा सकता है।

इंटेलीजेंस एजेंसी में कॅरियर

प्रत्येक देश की सरकार की एक इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट होती है, जो देश की सिक्यूरिटी के लिए आवश्यक डाटा और जानकारियों को सुरक्षित रखता है। इंटेलिजेंस एजेंट टेररिस्टस, जासूस और विदेशी आक्रमणकारियों से पूछताछ करते हैं और महत्वपूर्ण जानकारियां कलेक्ट करते हैं। अरबी में ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट डिफेन्स, इंटेलिजेंस और एविएशन में इस प्रकार के जॉब्स को प्राप्त कर एक बेहतर करियर का आगाज कर सकते हैं।

फॉरेन लैंग्वेज के टीचर के रूप में

विदेशी भाषा के शिक्षक के रूप में करियर एवरग्रीन सेगमेंट में शुमार होता है और इस क्षेत्र में अरबी का एक महत्वपूर्ण रोल है। अरबी में प्रोफेशनल डिग्री होल्डर्स उम्मीदवारों के लिए फॉरेन लैंग्वेज में टीचर के रूप में कई अवसर खुले हुए हैं। कॉलेज और यूनिवर्सिटी में भी अरबी भाषा के एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में भी प्रोफेशनल लाइफ का आगाज किया जा सकता है।

ब्लॉगर के रूप में करियर

अरबी में यदि आपको अच्छा लिखना आता है तो आप एक फुल-टाइम ब्लॉगर बन सकते हैं। ब्लॉगर के रूप में आप अपने पसंदीदा सब्जेक्ट के रूप में फैशन, एजुकेशन, सिनेमा, लॉ, मेडिकल, इंजीनियरिंग, पॉलिटिक्स और मानव जीवन के तमाम विषयों पर ब्लॉग्स लिख सकते हैं। ये ब्लॉग्स शेयर और सब्सक्राइब किया जाते हैं जिससे रेग्युलर इनकम अर्जित किया जा सकता है।

सेल्स और मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव

दुनिया में आर्थिक सुधारों के बाद विश्व भर में मल्टीनेशनल कंपनियों में बड़ी तेजी से इजाफा हुआ है। इसके मद्दे नजर कॉल सेंटर्स और कंपनियों की सेल बढ़ाने के लिए मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के रूप में भी काफी अवसर खुल गये हैं। अरबी में डिग्री होल्डर्स युवाओं के लिए इन क्षेत्रों में रोजगार के बेशुमार अवसर उपलब्ध हैं।

अरबी पत्रकारिता में करियर

अरबी में पत्रकारिता का क्षेत्र काफी व्यापक है। पत्रकारिता के प्रिंट और विजुअल दोनों माध्यमों में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। अरबी मैगजीन्स और न्यूजपेपर्स के लिए रिपोर्टर्स, कॉपी एडिटर, एडिटर, एसोसिएट एडिटर, प्रूफ रीडर्स, फीचर राइटर, कॉलमनिस्ट और ऐसे अन्य कई जॉब्स के अवसर बड़ी संख्या में अवेलबल हैं। इसके अतिरिक्त अरबी भाषा के जानकार कंटेन्ट राइटर, टूअर गाइड, मोटिवैशनल स्पीकर के रूप में भी अपने लिए शानदार कॅरियर की शुरुआत कर सकते हैं।


janwani address 221

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments