Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

दो प्रत्याशियों, 100 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा

  • सपा प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने पर हुई कार्रवाई

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: निकाय चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। मंगलवार की रात सपा प्रत्याशी सबीला बेगम के पक्ष में हो रही सभा को पुलिस ने बंद करा दिया। साथ ही पुलिस ने कुर्सियां कब्जे में ले ली। इसके अलावा लाल कुआं मोहल्ले में निर्दलीय प्रत्याशी सरवरी मलिक की सभा को भी पुलिस ने रोक दिया।

मामले में पुलिस ने सपा प्रत्याशी व उनके पति और पुत्र के अलावा 40-50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। साथ ही सरवरी मलिक समेत 4 नामजद व 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरअसल, मंगलवार की रात सपा प्रत्याशी सबीला बेगम की चुनावी सभा बैरून सराय मोहल्ले में चल रही थी। इसी बीच इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी टीम के साथ पहुंच गए। उन्होंने अनुमति दिखाने के लिए कहा। जिस पर निजाम अंसारी ने पत्र पेश कर दिया। पुलिस ने अनुमति के विरुद्ध आचार संहिता का उल्लंघन करने की बात कहते हुए तत्काल सभा को खत्म करा दिया। इतना ही नहीं दर्जनों कुर्सी कब्जे में ले ली।

निजाम अंसारी ने पुलिस पर गलत तरीके से कार्रवाई करने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने लाल कुआं मोहल्ले में निर्दलीय प्रत्याशी सरवरी मलिक की चुनावी सभा को खदेड़ दिया। यह सभा बिना अनुमति के हो रही थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रात में ही सपा प्रत्याशी सबीला बेगम, उनके पति पूर्व चेरयमैन निजाम अंसारी, पुत्र शाहवेज अंसारी तथा 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

इसी तरह प्रत्याशी सरवरी मलिक, उनके पति सिराजुद्दीन मलिक, काजी जुल्ला आदि नामजद तथा 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज कर लिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी का कहना है कि दो प्रत्याशी व उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा।

पुलिस ने प्रचार वाहनों को किया जब्त

आचार संहिता को लेकर पुलिस ने सख्ती के साथ चाबुक चला रखा है। बुधवार को पुलिस ने भाजपा, बसपा, सपा तमाम प्रत्याशियों के प्रचार वाहनों को कब्जे में ले लिया। इन वाहनों पर लाउड स्पीकर लगे हुए थे। जिन वाहनों की अनुमति नहीं थी, उन्हें कोतवाली में खड़ा करा दिया। बाकी प्रचार वाहनों को लाउड स्पीकर उतरवाकर चलता कर दिया। पुलिस की कार्रवाई से प्रत्याशियों में हड़कंप मचा हुआ है।

निकाय चुनाव को लेकर माहौल पूरे सबाब पर है। प्रत्याशी अपनी जीते के लिए दिन रात प्रचार करने में लगे हुए हैं। सभी प्रत्याशियों के प्रचार वाहन नगर में घूम रहे हैं। मगर पुलिस का कहना है कि प्रचार वाहनों पर लाउड स्पीकर नहीं बजने दिए जाएंगे। बुधवार को पुलिस ने अभियान चलाकर भाजपा, सपा, बसपा प्रत्याशी के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों के प्रचार वाहनों को कोतवाली में खिंचवा लिया। सभी की अनुमति देखी गई। इनमें से कई वाहनों पर अनुमति ही नहीं मिल सकी।

पुलिस ने सभी प्रचार वाहनों से लाउड स्पीकर उतार कर चलता कर दिया। बिना अनुमति वाले वाहनों को पुलिस ने थाने में ही खड़ा करा लिया। सिफारिश के लिए दिनभर पुलिस के फोन घनघनाते रहे। पुलिस की कार्रवाई से प्रत्याशियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी का कहना है कि आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा।

अधिकारियों ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

बुधवार को एसडीएम व सीओ ने टीम के साथ मतगणना स्थल का निरीक्षण लिया। अधिकारियों ने गतगणना स्थल पर स्टाफ के रहने की व्यवस्था के साथ अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। ताकि किसी तरह का व्यवधान पैदा न हो। इसके अलावा विभिन्न मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया।

चुनाव को लेकर अधिकारी पूरी तरह गंभीर नजर आ रहे हैं। अधिकारी किसी भी तरह से लापरवाही बरतने के मूंड में नहीं हैं। आगामी 11 मई को सरधना में मतदान होना है। इसके एक दिन बाद मतगणना होनी है। संत चार्ल्स इंटर कॉलेज परिसर में मतगणना केंद्र बनाया गया है।

बुधवार को एसडीएम पीपी राठौर व सीओ शिव प्रताप सिंह ने टीम के साथ मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने यहां फोर्स व स्टाफ के ठहरने की व्यवस्था देखी। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे का इंतजात देखा। ताकि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो सके। परिसर के चारों ओर सुरक्षा के लिहाज से जायजा लिया। इसके अलावा अधिकारियों ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। ताकि मतदान और मतगणना सकुशल संपन्न हो सके।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करियर में न करें ये दस गलतियां

पढ़ाई खत्म करते ही नौकरी की टेंशन शुरू हो...

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्डों की पढ़ाई का पैटर्न

दोनों बोर्डों का उद्देश्य छात्रों को अपने तरीके से...

अंधविश्वास

एक पर्वतीय प्रदेश का स्थान का राजा एक बार...

न्यू इंडिया में पुरानी चप्पलें

न्यू इंडिया अब सिर चढ़कर बोल रहा है। हर...

विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरी

उत्तराखंड मानवीय हस्तक्षेप और विकास की अंधी दौड़ के...
spot_imgspot_img