Sunday, July 7, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand Newsनवजात की मौत पर पार्किंग कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नवजात की मौत पर पार्किंग कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश: जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व एक दंपति का पार्किंग को लेकर वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ विवाद हुआ। महिला गर्भवती थी, घटना के 3 दिन बाद महिला ने शिशु को जन्म दिया। जिसके बाद शिशु की मृत्यु हो गई। इस मामले में महिला के पति ने पार्किंग कर्मी सहित दो लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश दत्त पांडे ने बताया कि विकास नगर देहरादून निवासी विक्की थापा का आरोप है कि 24 जून को अपनी पत्नी के साथ तपोवन क्षेत्र में घूमने आया था। यहां वह एक होटल में ठहरा था, अगले रोज पार्किंग को लेकर है विवाद हुआ। वहां मौजूद पार्किंग कर्मचारी तरूण और उसके एक साथी ने उसके और उसकी गर्भवती पत्नी के साथ मार पीट की।

उसके बाद वह वापस अपने घर चले गए। देहरादून के एक हॉस्पिटल में 28 जून को उनकी पत्नी ने शिशु को जन्म दिया, जन्म लेने के बाद शिशु की मृत्यु हो गई। विक्की थापा ने इस मामले में पार्किंग कर्मी तरुण और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश दत्त पांडेय ने बताया कि घटना के रोज जब विवाद हुआ तो पुलिस की ओर से दंपति को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया था। जहां दोनों का मेडिकल कराया गया। मेडिकल कराए जाने के बाद चिकित्सक ने दोनों की हालत सामान्य बताई थी। इसके बाद दोनों वापस चले गए थे। मंगलवार की रात उन्होंने यह मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले की जांच की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments