पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर, पुलिस कर रही मामले की जांच
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: देर शाम दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे एक सर्राफ से बदमाशों ने हथियारों के बल पर लाखों रूपये की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। सर्राफ ने जब बदमाशों का विरोध किया, तो उन्होंने तमंचे की बटों से सर्राफ के साथ मारपीट करते हुए उसे लहूलुहान कर दिया। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुंए मामले की जांच शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मौहल्ला कृष्णापुरी निवासी विकास शर्मा ने थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव खेड़ीवीरान में सुनार की दुकान कर रखी है। विकास शर्मा ने बताया कि देर शाम वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था। जब वह बहादुरपुर रोड पर पहुंचा, तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसका पीछा शुरू कर दिया।
बहादुरपुर में कोल्हू के समीप बदमाशों ने बाइक सामने अड़ा कर उसे रोक लिया और हथियारों के बल पर उसका बैग छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर एक बदमाश ने कट्टे की बट सिर में मारकर उसे गंभीर घायल कर दिया और उसका बैग लूटकर फरार हो गए।
विकास शर्मा ने बताया कि उसके बैग में करीब सवा किलो चांदी और 2 तोला सोना था। विकास के अनुसार उसका डेढ़ लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी जांच शुरू कर दी है।