Thursday, April 17, 2025
- Advertisement -

ओक ट्री रिजार्ट में चल रहा कैसिनो पकड़ा

  • नौ महिलाओं में छह नेपाली, 34 पुरुष आरोपी गिरफ्तार
  • 7.58 लाख बरामद, 51 मोबाइल और 12 महंगी गाड़ियां बरामद
  • गोवा से आई थी महिलाएं शराब परोसने, जुआ खिलाने

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: परतापुर थानांतर्गत वेदव्यासपुरी स्थित ओक ट्री रिजार्ट में शनिवार की देर रात एसओजी ने छापा मारकर जुआ खेल रहे हाईप्रोफाइल कैसिनों का पर्दाफाश करते हुए नौ महिलाओं समेत 43 आरोपियों को जुआ खेलते और हुक्का व शराब पीते हुए पकड़ा है। इस डिजिटल कैसिनों को तीन पत्ती के नाम से चलाया जा रहा था। पुलिस ने छह घंटे की कार्रवाई में 7.58 लाख रुपये नकद, 51 मोबाइल और 12 महंगी गाड़ियों के अलावा कैसिनों में प्रयोग होने वाले हजारों की तादाद में कई रंगों के चिप्स और ताश की गड्डियां बरामद की है।

15 14

पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकारवार्ता में एएसपी क्राइम अनित कुमार और एएसपी विवेक कुमार ने बताया कि कपिल पुत्र टेकचन्द निवासी दिल्ली, पीयूष गर्ग पुत्र ईश्वर चन्द गर्ग निवासी देहरादून और रवि पुत्र गुलाब सिंह निवासी दिल्ली मुख्य रूप से जुआ खेलने व खिलाने का कार्य करते हैं। ये लोग पार्टी के नाम पर अधिक दामों में होटल और रिजार्ट बुक कर लेते हैं। इन लोगों के द्वारा ओक ट्री मैरिज होम को इनके मालिक नितिन पुत्र विक्रम सिंह निवासी दिल्ली व अरविन्द कुमार पुत्र सहेन्द्र पाल सिंह निवासी शामली से बुक किया गया था।

इन्होंने इस इवेंट का नाम दिल्ली इवेंट क्लब तीन पत्ती, झंडू एंजवाय लक एंड फन दिया था। इसके साथ साथ जानकारी यह आयी है कि इन लोगों द्वारा संजीवनी रिसोर्ट देहरादून व गोवा में भी इवेंट कराये गये हैं। इसके बाद अधिकतर नकद में लेन-देन कम करते हैं। ये लोग 50-100 रुपये के कूपन/चिप्स रखते हैं। उनको हार जीत में लगाते हैं। उसके बाद ये लोग दिन दो दिन तीन दिन पार्टी करने व जुआ खेलने के बाद कूपन/चिप्स एकत्रित करते हैं और उनका भुगतान पांच प्रतिशत काट कर जो जितने कूपन और चिप्स देता है, को नकद भुगतान कर देते हैं।

16 13

यह अलग-अलग शहरों में पार्टियां करते हैं। मेरठ में ये पहली बार पार्टी करने और जुआ खेलने के लिये ओक ट्री फार्म हाउस में एकत्रित हुए थे। इसमें कुछ युवतियां भी है, जो खुद भी जुआ खेलती है। इनको कूपन और चिप्स सर्व करती है। इसमें से छह नेपाल की रहने वाली है तथा तीन दिल्ली की रहने वाली है, जो गोवा में रहकर वर्तमान में काम कर रही है। महिलाओं द्वारा ऐसी पार्टियों में लगातार कपिल आयोजन कर्ता द्वारा बुलाकर कार्य कराया जा रहा है।

हीरा कारोबारी भी शामिल

कैसिनों पार्टी के दौरान पकड़े गए लोग बड़े कारोबारी हैं। इनमें से एक हीरा कारोबारी भी बताया जा रहा है। इसके अलावा रियल एस्टेट से जुड़े लोग भी हैं। कई लोग तो एक दल से जुड़े भी बताए जा रहे हैं। उनके पकड़े जाने के बाद पुलिस के पास काफी लोगों के फोन भी आए थे। एक युवक के पिता सेना में अफसर भी बताए गए हैं। कुछ लोग तो निजी कंपनियों में बड़े ओहदे पर हैं। पुलिस आरोपितों से और जानकारी जुटा रही है।

एप के जरिये हुई जान पहचान

पकड़े गए लोगों की जान-पहचान इंटरनेट मीडिया के जरिये हुई थी। इसके बाद उन्होंने बातचीत की और फिर क्लोज नेट के जरिये जुड़ गए। यह एप प्ले स्टोर पर नहीं है। डाउनलोड करने के बाद ही मोबाइल पर चलता है। ग्रुप के सभी सदस्यों ने एप डाउनलोड कर रखा था। उस पर पार्टी की पूरी डिटेल भेजी जाती थी। इसके बाद सभी को ग्रुप में जोड़ा गया। बातचीत वाट्सऐप काल के जरिए की जाती थी। पांच लोग काफी समय से ऐसी पार्टी करा रहे थे।

भाजपा और कांग्रेस से जुड़े लोग

पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि ओक ट्री रिजार्ट भाजपा और कांग्रेस से जुड़े लोगों का है और उनके द्वारा ही इसका आयोजन किया गया था, लेकिन एसपी क्राइम अनित कुमार ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि इस तरह की बातें निराधार है।

हुक्के और डांसर मिली

छापे के दौरान टीम को शराब की बातलें और हुक्के भी बरामद हुए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि यहां पर काफी समय से जुआ खिलाया जा रहा था। परतापुर थाना पुलिस को बिना बताए एसओजी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पूरे मामले पर देर रात तक एसएसपी खुद नजर बनाए हुए थे। इन लोगों के मनोरंजन के लिए बाहर से डांसर भी बुलाई गई थीं। छापा मारने पहुंची टीम कैसिनों से उन डांसर्स को भी गिरफ्तार कर परतापुर थाने ले गई है।

गिरफ्तार आरोपी

17 15

कपिल पुत्र टेकचन्द निवासी दिल्ली, पीयूष गर्ग पुत्र ईश्वर चन्द गर्ग निवासी देहरादून, रवि पुत्र गुलाब सिंह निवासी दिल्ली, नितिन पुत्र विक्रम सिंह निवासी बागपत, अरविन्द कुमार पुत्र सहेन्द्र पाल सिंह निवासी शामली, अजय गुप्ता पुत्र रविन्द्र कुमार गर्ग निवासी हरियाणा, राजकुमार पुत्र कश्मीरी लाल निवासी देहरादून, मनोज साहनी पुत्र राजेन्द्र कुमार साहनी निवासी देहरादून, भरत शर्मा पुत्र रामनारायण शर्मा निवासी देहरादून, वरुण कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी देहरादून, नरेश सैमवाल पुत्र तुलाराम सैमवाल निवासी दिल्ली, राजीव कुमार पुत्र धनकुमार निवासी देहरादून, दीपक पुत्र केदारनाथ निवासी शाहदरा, राकेश पुत्र रमाकान्त निवासी दिल्ली, लक्ष्य गौतम पुत्र नरेश गौतम निवासी दिल्ली, अली असगर पुत्र इनामत निवासी पूना महाराष्ट्र, गुरुशरण सिंह पुत्र हरमेन्दर सिंह भाटिया निवासी दिल्ली, रुद्राप्रताप सिंह पुत्र कर्नल रघुवीर सिंह निवासी दिल्ली, सौरभ कुमार पुत्र रामनरेश निवासी दिल्ली, संजय थापा पुत्र लाल बहादुर निवासी देहरादून, सागर भंडारी पुत्र जयसिंह भंडारी निवासी दिल्ली, ऋषिपाल पुत्र पारसराम निवासी हरियाणा, हरीश पुत्र विलायत राम निवासी हरियाणा, प्रवीण कुमार पुत्र रतन सिंह निवासी देहरादून, नीरज पुत्र हुकुम सिंह निवासी देहरादून, शिवम कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी हरिद्वार, संजय पुत्र कृष्ण लाल निवासी हरियाणा, देशराज पुत्र वीरभान हरियाणा, अजय कुमार पुत्र जोगध्यान निवासी हरियाणा, सत्यप्रकाश पुत्र नाथ पांडेय निवासी गाजियाबाद, रविन्द्र पुत्र महेन्द्र त्यागी गाजियाबाद, विशाल पुत्र सुरेश निवासी दिल्ली, राजेश पुत्र कान्ती लाल निवासी पोरबन्दर गुजरात, मनोज राजौरिया पुत्र किस्मत भाई निवासी सूरत गुजरात, प्रिंशी पुत्री राजेन्द्र सिंह निवासी दिल्ली, अमरेन्द्र कौर पुत्री किरणजीत सिंह चंडीगढ़, गुरुप्रीत कौर पुत्री देवेन्द्र सिंह निवासी दिल्ली, शंजू थापा पत्नि सूरज थापा निवासी गोवा, राधिका श्रेष्ठा पत्नि महेश समला निवासी गोवा, निशा नेपाल पत्नी प्रकाश खरे निवासी काठमांडू नेपाल, स्यामन स्यान्तान पत्नी शानू निवासी गोवा, तारा कार्की पुत्री शंकर कार्की निवासी गोवा, संजना पत्नी अनिल कुमार निवासी फरीदाबाद हरियाणा आदि।

बरामदगी

14 15

सात लाख 58 हजार रुपये नकद, 12 कारें, 14 जोड़ी ताश की गड्डी, 19 बुकलेट रायल इवेंट (जुआ खेलने के चिप्स लेन देने के हिसाब की बुक), 2450 काली चिप्स, 3086 लाल चिप्स, 1827 नीली चिप्स और 51 मोबाइल आदि।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gold- Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें आज के ताजा रेट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Meerut News: डॉ स्वाति सिंह की पुस्तक इल्यूजन एन इनर डिस्कवरी का लोकार्पण

जनवाणी ब्यूरो |मेरठ: अखिल भारतीय उत्कर्ष साहित्य मंच के...

Tech Tips: अब UPI सिर्फ ट्रांजैक्शन का नहीं, कमाई का भी जरिया! घर बैठे कमाएं पैसा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img