Home National News CBI Raid: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर CBI की Raid,...

CBI Raid: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर CBI की Raid, महादेव एप घोटाले का है मामला?

0

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज बुधवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के आवास पर (CBI) सीबीआई के छापेमारी हुई। बताया जा रहा है कि यह दबिश कथित 6,000 करोड़ रुपए के महादेव एप घोटाले के सिलसिले में की जा रही है। बता दें बघेल के आवास पर जांच करने के बाद सीबीआई टीम रायपुर और भिलाई पहुंची है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीआई की टीमों ने रायपुर और भिलाई में बघेल के आवास के साथ-साथ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पूर्व मुख्यमंत्री के एक करीबी सहयोगी के आवासीय परिसरों पर भी छापेमारी की। सीबीआई की टीम घर के अंदर जांच कर रही है और घर के बाहर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले से मामले में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे एवं अन्य के परिसरों पर 10 मार्च को छापेमारी की थी।

छापेमारी को लेकर क्या बोले पूर्व मुख्यमंत्री?

सीबीआई की छापेमारी के लेकर भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘अब CBI आई है। आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित ‘ड्राफ्टिंग कमेटी’ की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है।’

कांग्रेस नेता आनंद शुक्ला ने कही ये बात 

कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, “इससे पहले बीजेपी ने उनके आवास पर ईडी को भेजा था। आज सीबीआई भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई आवास पर आई है। उनका आज दिल्ली जाने का कार्यक्रम है।

इस कार्यक्रम में खलल डालने के लिए भाजपा ने आज उनके आवास पर सीबीआई की टीम भेजी है। भाजपा बौखला गई है क्योंकि वह राजनीतिक रूप से मुकाबला नहीं कर पा रही है।”

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version