जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: भाजपा की वरिष्ठ नेत्री पूर्व एमएलसी डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के खरखौदा क्षेत्र स्थित नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस तथा जवाहर क्वाटर्स स्थित आवास पर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम ने छापे मारा। सीबीआई ने एनसीआर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटों को लेकर जांच पड़ताल की। विशेषत: आरक्षित कोटे की सीटों पर किए गए प्रवेश की गहनता से जांच पड़ताल की। सीबीआई की जांच से मेडिकल प्रशासन के साथ-साथ अन्य स्टाफ में हड़कंप मचा रहा।
पूर्व एमएलसी भाजपा नेत्री डॉ. सरोजिनी अग्रवाल का खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव नालपुर में एनसीआर मेडिकल कॉलेज है। डा. अग्रवाल मेडिकल कॉलेज की चेयरमैन तथा अश्वनी शर्मा महानिदेशक हैं। मंगलवार की दोपहर में सीबीआई की टीम एनसीआर मेडिकल कॉलेज पहुंचीं। टीम ने सबसे पहले मैन गेट को बंद कराते हुए एक सदस्य को वहीं पर छोड़ दिया। साथ ही, गार्ड को मेडिकल कॉलेज से न किसी को बाहर जाने देने तथा न ही अंदर आने देने की हिदायत दी। इसके बाद सीबीआई टीम सीधे प्रशासनिक भवन में पहुंचीं। फिर, महानिदेशक तथा एमबीबीएस की सीटों पर प्रवेश की जिम्मेदारी संभालने वाले एक डाक्टर से कई घंटे कड़ी पूछताछ की। प्रमुखत: सीबीआई की जांच का केंद्र बिंदू एमबीबीएस की आरक्षित कोटे की सीटों पर हुए प्रवेश को लेकर रहा।
सीबीआई ने वर्ष वार आरक्षित कोटे की सीटों पर हुए एक-एक एडमिशन से संबंधित जानकारी जुटाई। इसके अलावा सामान्य वर्ग की ईडब्ल्यूएस कोटे की सीटों पर हुए एडमिशन से संबंधित फाइलों को घंटों खंगाला। सीबीआई टीम ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां मेडिकल कॉलेज से जुटाकर संबंधित फाइलें कब्जे में लीं। सीबीआई की टीम देर रात तक मेडिकल कॉलेज में रही। सीबीआई की कार्रवाई से प्रबंधन तथा मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप की स्थिति रही। इधर, मेडिकल कॉलेज की चेयरमैन डॉ. सरोजनी अग्रवाल के आवास पर भी सीबीआई रेड तथा एक करीबी डॉक्टर से पूछताछ की बात भी सामने आई, लेकिन उनके आवास पर ऐसी गतिविधियां नजर नहीं आर्इं। इससे पूर्व सीबीआई की टीम ने सोमवार को भी एनसीआर मेडिकल कॉलेज में छापा मारा था। सोमवार को सीबीआई की जांच पड़ताल भी कई घंटे तक चली इस मामले में मेडिकल कॉलेज कीं चेयरमैन डॉ. सरोजिनी अग्रवाल से दो बार उनके मोबाइल फोन पर संपर्क किया गया। फोन बेल निरंतर जाती रही, लेकिन कॉल रिसीव नहीं की गई। इसी तरह मेडिकल कॉलेज के महानिदेशक अश्वनी शर्मा के फोन पर भी कई बार संपर्क किया गया। साथ ही, उनको व्हाट्सएप मैसेज भी भेजा गया, लेकिन उनका भी कोई रिस्पॉस नहीं मिला।
डॉ. सरोजिनी के आवास पर चार घंटे रही सीबीआई टीम
मेरठ (जनवाणी): भाजपा नेत्री डॉ. सरोजिनी अग्रवाल का जवाहर क्वाटर्स में नर्सिंग होम के ऊपर ही आवास है। सीबीआई की टीम यहां डीएल 3सीसीएन 7366 नंबर की कार से रात करीब आठ बजे पहुंचीं। कार के पीछे के शीशे पर अंग्रेजी में पुलिस लिखा था। सीबीआई टीम में एक महिला तथा चार पुरुष सदस्य शामिल थे। सीबीआई टीम ने आवास पर चार घंटे तक लंबी छानबीन की। साथ ही, एक प्रिंटर और कुछ फाइलें अपने कब्जे में ली। पुलिस ने ये फाइलें एक लैदर के बैग तथा दो कपड़े के थैलों में रखी और रात को करीब 11:50 बजे टीम कार से वापस लौट गई।
सपा छोड़ थामा था भाजपा का दामन
सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बेहद करीबीं रहीं डॉ. सरोजिनी अग्रवाल को नेताजी ने सपा से एमएलसी बनाया था। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद जब उनके मेडिकल कॉलेज पर छापा पड़ा तो उन्होंने सपा का दामन थामकर भाजपा का भगवा थाम लिया था। लेकिन भाजपा सरकार में उनके आवास के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज पर सीबीआई का छापा पड़ गया। बता दें, डॉ. सरोजिनी अग्रवाल की बेटी डॉ. हिमानी अग्रवाल वर्तमान में उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य हैं। डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के पति मेरठ कॉलेज, मेरठ प्रबंध समिति के अध्यक्ष हैं। नोएडा और अन्य जगह डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के कई कॉलेज बताए जाते हैं।
थाना पुलिस को लौटाया
भाजपा नेत्री डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के आवास पर सीबीआई रेड की जानकारी पर वहां क्षेत्र के थाना से पुलिस फोर्स भेजा गया। पुलिस को सीबीआई टीम के सदस्यों ने किसी तरह की रेड से इंकार करते हुए वापस भेज दिया। साथ ही, कहा कि उनको पुलिस सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है। दूसरी ओर, सोमवार तथा मंगलवार को खरखौदा थाना प्रभारी को एनसीआर मेडिकल कॉलेज में सीबीआई जांच की भनक तक नहीं लगी।
सिर्फ एसएसपी तक थी रेड की जानकारी
सीबीआई द्वारा एनसीआर मेडिकल कॉलेज में छापे की अति गोपनीय जानकारी सिर्फ एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा तक ही सीमित थी। एसएसपी के अलावा किसी अन्य पुलिस अफसर को भनक तक नहीं थी। हालांकि एसएसपी डा. विपिन ताड़ा का कहना है उनके पास सीबीआई के छापे से संबंधित कोई जानकारी नहीं है।