Thursday, March 28, 2024
HomeNational Newsजानिए, क्यों पश्चिम बंगाल सरकार के एक मंत्री को पूछताछ के लिए...

जानिए, क्यों पश्चिम बंगाल सरकार के एक मंत्री को पूछताछ के लिए ले गई सीबीआई

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मु्ख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। ममता बनर्जी की सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम के खिलाफ सीबीआई ने कार्रवाई की है। नारदा स्टिंग मामले में सीबीआई फिरहाद हकीम को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। इसके अलावा पूर्व मेयर सोवन चटर्जी पर भी कार्रवाई की गई है।

पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम के अलावा सुब्रत मुखर्जी और विधायक मदन मित्रा के घर पर भी छापा मारा गया है। इन सभी लोगों को नारदा स्टिंग मामले में सीबीआई के दफ्तर लाया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि नारदा केस में पूछताछ के लिए सीबीआई फिरहाद हकीम के आवास पर पहुंच गई थी।

बता दें कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीश धनखड़ ने फिरहाद हकीम के खिलाफ जांच के लिए सीबीआई के अधिकारियों को मंजूरी दे दी थी। इस मामले में नारदा की ओर से एक स्टिंग ऑपरेशन किया गया था, जिसमें टीएमसी के कई नेता कैमरे पर रिश्वत लेते हुए पकड़े गए थे।

सीबीआई ने गिरफ्तारी से किया इनकार

सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि इन चारों को नारदा स्टिंग मामले में पूछताछ के लिए दफ्तर लाया गया है। इस मामले के संबंध में इनसे सवाल-जवाब किया जाएगा। हालांकि सीबीआई ने गिरफ्तारी से इनकार करते हुए कहा कि इन चारों में से किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

क्या है नारदा घोटाला ?

साल 2016 में बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले नारदा स्टिंग टेप सार्वजनिक किए गए थे। ऐसा दावा किया गया था कि ये टेप साल 2014 में रिकॉर्ड किए गए थे। इसमें टीएमसी के मंत्री, सांसद और विधायक की तरह दिखने वाले वयक्तियों को कथित रूप से एक काल्पनिक कंपनी के प्रतिनिधियों से कैश लेते दिखाया गया था। यह स्टिंग ऑपरेशन नारदा न्यूज पोर्टल के मैथ्यू सैमुअल ने किया था। साल 2017 में कलकत्ता हाईकोर्ट ने इन टेप की जांच का आदेश सीबीआई को दिया था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments