Thursday, May 8, 2025
- Advertisement -

सीबीएसई: टर्म 1 परीक्षाओं का एडमिट कार्ड जारी

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा दसवीं, बारहवीं के टर्म-1 परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है।

जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वह बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में 10वीं  और 12वीं की परीक्षा में भाग लेने उम्मीदवारों का रोल नंबर और परीक्षा से जुड़े जरूरी दिशानिर्देश दिए गए हैं।

एडमिट कार्ड के साथ ही बोर्ड ने 2021-2022 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए भी जरूरी गाइडलाइंस जारी किए हैं। सीबीएसई टर्म-1 परीक्षाओं के लिए ओएमआर शीट का सैंपल पहले ही जारी किया जा चुका है। उम्मीदवार इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर के इस पर परीक्षा का अभ्यास कर सकते हैं।

सीबीएसई द्वारा कक्षा दसवीं के लिए 75 विषयों का चयन किया गया है। वहीं कक्षा बारहवीं के लिए बोर्ड ने 114 विषयों का चयन किया है। उम्मीदवारों को टर्म-1 परीक्षा में भाग लेना होगा, जो कि 90 मिनट की होगी।

ठंड का मौसम होने के कारण परीक्षा की शुरुआत सुबह 10.30 के बजाय 11.30 से की जाएगी। वहीं, उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र को पढ़ने के लिए 15 मिनट के बजाय 20 मिनट दिए जाएंगे।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देशभर में कुल 26 हजार विद्यालय सीबीएसई से संबद्ध हैं। इसके अलावा विदेशों में कुल 26 विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है।

बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा केंद्रों का निर्धारण इस तरीके से किया जाएगा जिससे परीक्षार्थियों को कोई भी समस्या नहीं आए। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर, जानिए क्यों पीएम मोदी ने इस सैन्य अभियान को दिया ये नाम?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Opration Sindoor पर PM Modi ने की सुरक्षाबलों की सराहना, Cabinet Meeting में लिया ये फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान...
spot_imgspot_img